26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं स्वीकार’ बीजेपी पर सांसद अवधेश प्रसाद ने साधा निशाना

MP Awadesh Prasad Comment on Niti Aayog: सपा सांसद ने यह भी कहा कि नीति आयोग जैसी संस्थाएं अगर देश के हर नागरिक की स्थिति का सही आकलन नहीं कर पा रही हैं, तो उनकी रिपोर्टों का कोई वास्तविक मूल्य नहीं है.

MP Awadesh Prasad Comment on Niti Aayog: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई, जिसमें भारत के विकास मॉडल पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र सरकार और नीति आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

नीति आयोग के रिपोर्ट को नहीं करूंगा स्वीकार

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश को आजाद हुए कई दशक बीत चुके हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जिनके पास न तो रहने को घर है और न ही दो वक्त का खाना. उन्होंने कहा कि जब तक देश का एक-एक व्यक्ति संपन्न नहीं हो जाता, तब तक मैं नीति आयोग की किसी भी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें- जाम की झाम से मिलेगी राहत, रोड कनेक्टिविटी होगी बूस्ट, 62 परियोजनाएं का खाका तैयार

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दिखेगा आयुर्वेद और आधुनिकता का संगम, बनने जा रहा आयुर्वेद पार्क

BJP के दावों को बताया भ्रामक

अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार यह दावा करती है कि उनके शासन काल में देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा कि असली विकास तभी माना जाएगा जब देश का आम नागरिक भी खुद को सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस करें.

नीति आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल

सपा सांसद ने यह भी कहा कि नीति आयोग जैसी संस्थाएं अगर देश के हर नागरिक की स्थिति का सही आकलन नहीं कर पा रही हैं, तो उनकी रिपोर्टों का कोई वास्तविक मूल्य नहीं है. उन्होंने यह मांग की कि विकास की समीक्षा आंकड़ों से नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत से होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- UP News: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel