24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी की जंग, इन 10 हस्तियों को किया नॉमिनेट

PM Modi Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में मोटापे पर बात करते हुए चिंता जताई. उन्होंने 10 हस्तियों को नामित किया और कम तेल खाने की अपील की. उन्होंने इनसे 10 और लोगों को जोड़ने का आग्रह किया ताकि अभियान बढ़े.

PM Modi Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह ट्वीट करते हुए 10 हस्तियों को मोटापे के खिलाफ जंग में उनका साथ देने के लिए नॉमिनेट किया है. पीएम मोदी ने कल मन की बात के दौरान मोटापे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि मैं 10 लोगों को नॉमिनेट करूंगा और उनसे कहूंगा कि क्या हो अपने खाने में तेल को 10% कम करेंगे? पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर उन 10 लोगों के नाम बताए हैं.

पीएम मोदी ने इन 10 लोगों को किया नॉमिनेट

पीएम ने आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकनी, उमर अब्दुल्ला, फिल्म ऐक्टर माधवन, श्रेया घोषाल, और सुधा मूर्ति को नामित किया है. इन सभी को नामित किए जाने पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है. 

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, मैं मोटापे के खिलाफ पीएम द्वारा शुरू किए गए अभियान से जुड़कर बहुत खुश हूं.’  मोटापा जीवन शैली से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है जैसे हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक और सांस लेने की समस्याएं, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों का तो जिक्र ही नहीं.  आज मैं इन 10 लोगों को मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए नामांकित कर रहा हूं और उनसे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10 और लोगों को नामांकित करने का अनुरोध कर रहा हूं. 

हर आठ में से एक आदमी मोटापे से परेशान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बढ़ते मोटापे के मामलों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है” और इस समस्या को हल करने के लिए बिना देर किए प्रयास बढ़ाने होंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमें इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है और हम सब मिलकर इसे खेल-खेल में बहुत प्रभावी रूप से कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  “ मन की बात” प्रोग्राम में देश को संबोधित करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि देश में मोटापे की समस्या से लड़ने के लिए उन्हें अपने खाने में से तेल की मात्रा को 10 प्रतिशत तक कम करने को कहा. साथ ही प्रोग्राम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के बाद वह 10 लोगों को नॉमिनेट करें. नॉमीनेट 10 लोगों से वह आगराह करेंग क्य़ा वो अपने खाने के 10 प्रतिशत तेल कम करेगें? साथी उन्हें आगे 10 लोगों को नॉमिनेट पर अपील करने को बोले गए. 

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel