22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी ने घर से निकाला तो कारोबारी दुकान में सोया, वहां भी पहुंच गयी पुलिस, कमिश्नर को निलंबित करने पड़े सिपाही

आगरा में पत्नी से हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. व्यापारी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मारपीट करने के बाद उससे ₹10000 की वसूली की है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है. पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

आगरा. ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड पर लाखन गार्डन के पास गौरव अग्रवाल का निवास है. गौरव अग्रवाल बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले पत्नी से उनका विवाद हो गया था. इसके बाद पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया. घर से निकलने के बाद वह अपनी दुकान पर चले गए. बुधवार को जब अपनी दुकान पर सो रहे थे तो उनकी पत्नी वहां पर पहुंची और उसने 112 पर कॉल कर दो पुलिसकर्मियों को बुला लिया.

कारोबारी के पत्नी के फोन के बाद सिपाही ने सोते से उठाया कारोबारी 

पत्नी की सूचना पर 2 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने गौरव अग्रवाल को सोते जबरन उठा लिया. अपने साथ ले जाने लगे. गौरव अग्रवाल ने कारण पूछा तो गाली-गलौज करने लगे. एक पुलिसकर्मी उन्हें बुरी तरह से पीटने लगा. पीटने का यह मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं उनकी पत्नी मौके पर खड़ी खड़ी सबकुछ देखती रहीं. व्यापारी का आरोप है कि मारपीट के बाद पुलिसकर्मी उसे बाइक पर बैठा कर अपने साथ ले गए .

धमकी देकर उससे ₹10000 की वसूली

व्यापारी के साथ रास्ते में भी बदसलूकी की गयी. बीच रास्ते में जेल भेजने की धमकी देकर उससे ₹10000 की वसूली. पैसे लेने के बाद बीच में ही छोड़ कर चले गए.व्यापारी गौरव अग्रवाल का कहना है कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट की शिकायत वह आगरा के कमिश्नर से करेंगे. वहीं व्यापारी के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel