SP MP Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सभापति से सुरक्षा की मांग की है. पिछले कुछ दिनों से राणा सांगा मामले को लेकर यूपी की सियासत में बवाल मचा हुआ है. कल आगरा में करणी सेना ने भारी विरोध प्रदर्शन भी किया था. राणा सांगा मामले पर सपा सांसद ने कहा कि मैं माफी नहीं माँगूँगा. उनहें सच स्वीकार करना होगा’.
ईद के बाद प्रदर्शन करेगी समाजवादी पार्टी
राणा सांगा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ईद के बाद प्रदर्शन करेगी. सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, हम सरकार को हिला कर रख देंगे. यदि रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमला के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो ईद के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी. रामजीलाल पर हमला दलित समुदाय पर हमला है’.
आगरा में हुआ था हमला
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा रामजीलाल सुमन के आवास पर कल करणी सेना द्वारा किए गए हमले से जुड़ी घटना ने बुधवार को जिले में एक नई हलचल मचा दी है. करणी सेना सपा सांसद के आवास तक पहुँचने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए प्रयास किए, लेकिन करणी सेना का काफिला सफलता से आगे बढ़ता रहा. अंततः वे दोपहर 1:30 बजे सुमन के घर पहुंच गए, जहां पुलिस ने बुलडोजर को बाहर ही रोक दिया. इसके बावजूद कुछ सदस्य गेट से अंदर घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
सपा सांसद के आवास की बढ़ी सुरक्षा
कल आगरा में हुई घटना के बाद प्रशासन ने रामजीलाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी. एक गेट बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरे गेट पर बैरियर लगा कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी बैरियर लगा कर करणी सेना के आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोकने में सफलता नहीं मिली.