26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident Video : बड़ा रेल हादसा टला, दो मालगाड़ियों की हुई टक्कर, देखें वीडियो

Train Accident Video : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. देखें वीडियो.

Train Accident Video : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मंगलवार सुबह खागा कस्बे में इन मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें वीडियो

हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. कई ट्रेन के रूट बदले गए हैं.

ट्रेन हादसे का वीडियो आया सामने

हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है. इसे ठा. अनीष रघुवंशी नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फतेहपुर में विभागीय लापरवाही से आपस में मालगाड़ियां भिडीं. बड़ा हादसा टला. दूसरी मालगाड़ी पहले से खड़ी मालगाड़ी पर पीछे से भिड़ गई. गार्ड डिब्बा व इंजन पट्टी से नीचे उतरे. खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर रेलवे व्यावसायिक कॉरिडोर का मामला है.

कैसे हुआ फतेहपुर में रेल हादसा

खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से पहली मालगाड़ी खड़ी थी. इसे पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फिलहाल रेलवे ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel