UP Board Exam Postponed : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर परीक्षा पर पड़ा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यूपी सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार द्वारा इसकी जानकारी दी गई. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षाएं अब 9 मार्च को होंगी.
क्लास 10 के छात्रों के लिए, हिंदी की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे के बीच निर्धारित की गई थी, जबकि स्वास्थ्य सेवा की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच होनी थी. इसी तरह, इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए, सैन्य विज्ञान की परीक्षा पहली पाली में और हिंदी की परीक्षा दूसरी पाली में निर्धारित की गई थी.
अब, प्रयागराज में छात्रों के लिए परीक्षाएं 24 फरवरी के लिए बताए गए समय के अनुसार 9 मार्च को आयोजित की जाएंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जानी हैं. प्रयागराज में, हाईस्कूल में 92,961 और इंटरमीडिएट में 1,09,388 सहित 2,02,349 छात्र 335 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे.
प्रयागराज में भीषण जाम
महाकुंभ में आखिरी वीकेंड पर प्रयागराज में भीषण जाम लगता नजर आ रहा है. लोग 2 घंटे में 500 मीटर की दूरी ही तय करने में सक्षम नहीं हो पा रहे. प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियां संगम से 10 किमी पहले रोक दी जा रही थीं.हालात को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी के 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम टालने का फैसला लिया गया. इस दिन की परीक्षा अब 9 मार्च को ली जाएगी.
क्या महाशिवरात्री के दिन भी टूटेगा रिकॉर्ड?
पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को 1 करोड़ 70 लाख लोग संगम में स्नान करने पहुंचे थे. 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख लोग आए, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ 64 लाख लोगों ने स्नान किया. 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2 करोड़ 57 लाख लोगों ने डुबकी लगाई. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया. यही वजह है कि महाशिवरात्री स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट है.