26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Budget Session : किसका अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा के एमएलसी, तस्वीर आई सामने

UP Budget Session : यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले सपा के विधान परिषद सदस्य ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर विधान भवन आए. देखें तस्वीर

UP Budget Session : राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. यूपी विधानमंडल के बजट सत्र शुरू होने के पहले इसके संकेत मिल गए थे. विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक प्रदर्शन करते नजर आए. सपा के एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) आशुतोष सिन्हा मंगलवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर उत्तर प्रदेश विधान भवन पहुंचे. इसकी तस्वीर सामने आई है. तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर वे यूपी विधान भवन पहुंचे.

आशुतोष सिन्हा ने कहा, ”मैं साइकिल पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर यहां आया हूं. प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. लेकिन, सरकार की ‘नैतिकता’ मर चुकी है. कई लोग मर चुके हैं. सरकार संवेदना जताने की बजाय मौत के आंकड़े छिपा रही है.” उन्होंने कहा, सरकार ने लोकतंत्र को लूटने का काम किया है, खासकर यूपी में हुए उपचुनावों में, और इससे साबित होता है कि सरकार की नैतिकता मर चुकी है…और, मैं ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लेकर आया हूं.”

Samajwadi Worker
Up budget session : किसका अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा के एमएलसी, तस्वीर आई सामने 4

ये भी पढ़ें : Video : लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी, विधानसभा परिसर में सपा नेताओं ने लगाए नारे

बजट 20 फरवरी को किया जाएगा पेश

बजट सत्र (2025-26) शुरू होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक विपक्ष योगदान करेगा. ऐसी उम्मीद है. विपक्ष जिस भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा, सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए तैयार है. आरोप-प्रत्यारोप या फिर असंसदीय आचरण से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. सीएम ने कहा कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक सदन की कार्यवाही चलेगी. वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट 20 फरवरी को पेश होगा.

18021 Pti02 18 2025 000065A
Samajwadi party leaders protest during the joint sitting of both houses addressed by uttar pradesh governor anandiben patel

महाकुंभ से साकार हुई एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल के वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के लिए बुलाई गई दोनों सदनों के समवेत अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में कराए जा रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का विशेष उल्लेख किया और इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को साकार होना बताया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel