21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नई आबकारी नीति लाएगी यूपी सरकार, योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

UP Cabinet Meeting: यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में नई शराब नीति को लागू किया है. यूपी में विधानमंडल सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा.

UP Cabinet Meeting: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर 18 फरवरी की तारीख पर सहमति बनी, और संभावना जताई जा रही है कि 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, जो सबसे बड़ी खबर निकालकर सामने आ रही है कि राज्य में नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दी गई है, जो वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगी.

आबकारी नीति में होगा बदलाव

लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति में कुछ अहम बदलाव किए गए. नए बदलावों के तहत अब शराब की दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा. पहले दुकानों का कोटा उठाने की शर्तों के साथ नवीनीकरण किया जाता था, लेकिन अब इसकी जगह ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा.

ई-लाटरी से दुकान होगी आवंटित

यूपी में इस बार , सभी जिलों में शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. एक आवेदक को एक ही दुकान दी जाएगी और प्रदेश में एक व्यक्ति को दो से ज्यादा दुकानें नहीं मिल सकेंगी. ई-लाटरी की प्रक्रिया में कोई निजी एजेंसी को शामिल नहीं किया जाएगा, बल्कि यह काम जिलों में एनआईसी द्वारा किया जाएगा। आवेदन के समय जमा की जाने वाली फीस नान-रिफंडेबल भी होगी.

18 फरवरी से यूपी विधानमंडल सत्र

योगी कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल सत्र को 18 फरवरी से बुलाने पर भी सहमति बनी है. इसके साथ ही, 19 फरवरी को राज्य का बजट दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों पर इस सत्र में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें.. Milkipur By Election : मिल्कीपुर हार का डर सता रहा है सपा को? अखिलेश यादव ने कहा- बोगस वोटिंग जमकर हुई

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel