21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिजाब विवाद: वाराणसी में स्कूल के बाहर लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन, प्रिंसिपल पर लगाया ये आरोप

वाराणसी में आज एक निजी स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन यहां कुछ बच्चों को हिजाब पहनकर आने की परमिशन दी है. हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल ने इसे बेबुनियाद बताया.

कर्नाटक के हिजाब प्रकरण मुद्दे की आंच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक भी पहुंच गई है. शिवपुर बाईपास स्थित गुरुनानक स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन यहां कुछ बच्चों को हिजाब पहनकर आने की परमिशन दी है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने इसे बेबुनियाद बताया और शिवपुर थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने विरोध करने वालों को थाने ले गई.

गुरु नानक स्कूल की प्रिंसिपल निर्मल राठौर ने बताया कि कुछ बच्चे गेट के बाहर हल्ला मचा रहे थे. वो कह रहे थे कि मैम स्कूल में हिजाब पहनकर बच्चे आ रहे हैं, जबकि हमारे स्कूल में यह डिसिप्लिन है कि कोई भी बिना ड्रेस कोड के नहीं आ सकता है. हमने सभी बच्चों को कहा है कि बाहर आप कुछ भी पहनिए, लेकिन स्कूल में आपको यूनिफॉर्म में ही आना है.

कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग स्कूल में हिजाब पहनकर आने की परमिशन दे रहे हैं, इसलिए कुछ लोग हिजाब पहनकर स्कूल में आ रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि हमारे स्कूल का नाम खराब करने के लिए ये सब लिया जा रहा है. वहीं विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बाहर हमने देखा है, कि कुछ बच्चें हिजाब पहनकर आ रहे हैं.

Also Read: वाराणसी में 7 मार्च को मतदान, कई प्रत्याशियों के क्षेत्र बदले, कुछ दूसरे जिलों से आकर ठोंक रहे ताल

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel