Sawan 2025: भोलेनाथ की नगरी काशी में सावन के पवित्र महीने के दौरान नगर निगम क्षेत्र को नॉनवेज मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसे नगर निगम के मिनी सदन की बैठक में हनुमान प्रसाद की तरफ से प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली. ऐसे में सावन के महीने में काशी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मीट, मुर्गा की बिक्री पूरी तरह से निषेध है.
इस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पारित प्रस्ताव के मुताबिक, सावन महीने के दौरान मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पशु कल्याण अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पशु क्रूरता एक्ट के तहत जब्ती व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मेयर ने दिए सख्त निर्देश
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नॉनवेज बेचते हुए पकड़ा जाता है, तो संबंधित थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
मंदिरों के पास प्लास्टिक पर भी लगेगा प्रतिबंध
बैठक में सदस्य सुशील गुप्ता ने मंदिरों के पास प्लास्टिक थैलों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव भी रखा. मेयर तिवारी ने इस पर सहमति जताते हुए इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने और कपड़े के थैले वितरित करने के निर्देश दिए.