28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिव-पार्वती विवाहः भोलेनाथ के बाराती बनेंगे भूत, प्रेत, देवी-देवता, गौरी पहनेंगी बनारसी लहंगा

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और आदिशक्ति के मिलन की घड़ी का समय आ गया, जब बाबा विश्वनाथ दूल्हे के रूप में सज-धजकर सामने आए. भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के साक्षी बनने के लिए भूत, प्रेत, जिन्न, जानवर और देवी-देवता के प्रतीक के साथ नागरिकों का सैलाब उमड़ पड़ा.

त्रैलोक्य नगरी काशी में मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व पर चहुंओर अदभुत नजारा रहा. अपने आराध्य बाबा विश्वनाथ और आदिशक्ति के मिलन की घड़ी का समय आ गया, जब बाबा विश्वनाथ दूल्हे के रूप में सज-धजकर सामने आए. भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के साक्षी बनने के लिए पूरी काशी नगरी और उनके शादी शिव बारात में शामिल होने के लिए भूत, प्रेत, जिन्न, जानवर और देवी-देवता के प्रतीक के साथ नागरिकों का सैलाब उमड़ पड़ा.

महाशिवरात्रि पर बाबा काशी विश्वनाथ और माता गौरी की प्रतिमा का विशेष वर-वधु के रूप मे श्रृंगार किया गया. दुल्हा बने बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को सेहरा लगाया गया था. वहीं माता गौरा विशेष गुजरात से आये गुलाबी लहंगे को पहन कर दुल्हन बनीं थीं.

Undefined
शिव-पार्वती विवाहः भोलेनाथ के बाराती बनेंगे भूत, प्रेत, देवी-देवता, गौरी पहनेंगी बनारसी लहंगा 3

काशी में बाबा विश्वनाथ का विवाहोत्सव मनाने की यह परंपरा 357 वर्षों से चली आ रही है. जिसका इस साल भी पूरे विधि-विधान से निर्वहन किया गया. दोपहर में भोग आरती के बाद बाबा काशी विश्वनाथ और माता गौरा की प्रतिमा का श्रृंगार कर आरती की. इसके बाद टेढीनीम महंत आवास पर लोकपरंपरा के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि पूर्व महंत ने बताया कि महाशिवरात्रि पर विवाह की रस्म विधि विधान से महंत आवास पर सुबह से शुरू होकर रात्रि दस बजे तक होगी. महंत आवास पर बाबा के विवाह की परंपरा का निर्वाह करने के उपरांत महंत परिवार के सदस्य काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के विवाह का रस्म पूर्ण करने के लिए प्रस्थान करेंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel