Video : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि सपा सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लिये हैं. वे नारे लगा रहे थे ”लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी’’… ‘‘आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.’’ देखें वीडियो
सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है. विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है…’’ लिखा था.
कुंभ मामले पर मच सकता है हंगामा
सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़ा पेश किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ”यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है.”
विधानसभा का बजट सत्र आज से
विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह इस वर्ष का पहला सत्र है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी. वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा.