Viral Video : आगरा जिले के कागारौल इलाके में दो बाइक की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि परिजनों को रो–रोकर बुरा हाल है. टक्कर मे एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. वायरल वीडियो देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं. देखें वीडियो
यूपी के आगरा में दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत। मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग थे। #Agra pic.twitter.com/A79gWjrjVR
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) March 2, 2025
एक ही बाइक पर सवार थे सभी
पुलिस ने बताया कि सैंया इलाके के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (35), राम स्वरूप (28) और सोनू (30) एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में गए थे. चारों लोग शनिवार रात करीब 10 बजे लौट रहे थे, तभी रास्ते में कागारौल इलाके में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई. घटना में चारों लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
किशनवीर की हालत बेहद नाजुक
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार करन (17) की भी मौत हो गई. किशनवीर नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. किशनवीर का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उसकी भी हालत बेहद नाजुक बतायी गई है. पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.