Watch Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ईदगाह में नमाज अदा करने से रोके जाने पर लोगों की पुलिस से बहस हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग पुलिस से बहस कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोग सामने आते हैं और भीड़ को समझाने की कोशिश करते हैं. भीड़ के बीच से आवाज आती है कि हम यहां नमाज पढ़ ने आए हैं. हम यहां लड़ने नहीं आए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नमाजियों को ईदगाह में जाने से रोक दिया क्योंकि अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. देखें वीडियो
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा, “सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं. नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे. इमाम से उनकी बातचीत हुई और अब वे फिर से शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.”
यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद