26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी नौकरी लगते ही छोड़ा पति को, लव मैरिज के बाद मजदूरी करके पढ़ाया था पत्नी को

पति ने बताया कि वह परेशान है. धर्मपत्नी रिचा सोनी, जो अब लेखपाल बन चुकी है, उसे छोड़कर चली गई हैं. जानें आखिर क्या है पूरा मामला

एक युवक पत्नी से धोखा मिलने के बाद भटक रहा है. पति ने बताया कि उसका लव मैरिज हुआ था. पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मेहनत मजदूरी की, लेकिन जब वह लेखपाल बन गई तो उसने साथ छोड़ दिया. पत्नी के लिए वह पुलिस थाने भी पहुंचा लेकिन उसके हाथ अभी भी खाली हैं. बुधवार को पत्नी को लेखपाल के पद के लिए नियुक्ति पत्र मिल रहा था तो उसे वह ढूंढ़ते हुए पहुंचा लेकिन वह नहीं मिली. पीड़ित शख्स यूपी की झांसी की शहर कोतवाली अंतर्गत बाहर बाबा का अटा में रहने वाला बताया जा रहा है.

5 साल पहले दोनों की हुई थी मुलाकात

शख्स कारपेंटर का काम करता है. करीब 5 साल पहले झांसी के सत्यम कॉलोनी में रहने वाली रिचा से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर शादी कर ली. जिसके बाद दोनों हंसी-खुशी से रह रहे थे. रिचा ने उसे बताया था कि वह आगे पढ़ाई करना चाहती है. रिचा को पढ़ाने को लेकर वह इतना उत्सुक हो गया कि उसने मजदूरी शुरू कर दी. रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया जिसके बाद इस कहानी ने नया मोड़ ले लिया. लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई. तबसे लेकर अब तक वह लौटकर घर नहीं आई और पति उसकी खोज में लगा हुआ है.

Read Also : PCS Jyoti Maurya के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच की शुरू, प्रयागराज के कमिश्नर ने गठित की कमेटी, ये है मामला

मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और…

पति ने बताया कि वह 18 जनवरी से परेशान है. धर्मपत्नी रिचा सोनी, जो अब लेखपाल बन चुकी है, इसलिए उसे छोड़कर चली गई हैं. उसने कहा कि 5-6 साल पहले दोनों की उस समय मुलाकात हुई थी जब यह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाती थी. मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. शादी करने के बाद दोनों हंसी-खुशी से रहते थे, लेकिन कुछ विवाद के बाद वह अपने मायके चली गई थी. फैमिली कोर्ट में उसने सेक्शन 9 दायर किया. इसके बाद वह घर आई. जनवरी में रिचा का लेखपाल पद पर चयन हो गया. लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel