26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अपराधियों का स्वागत यमराज करेंगे’, सीएम योगी ने क्यों कही ये बात?

Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है.

Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा अपराधी अगर महिलाओं और व्यापारियों को तंग किए तो यमराज उसका स्वागत करेंगे. सीएम ने तमाम बातें गोरखपुर में कही. ‘अगर किसी ने किसी बेटी या व्यापारी को छेड़ा तो हमें अपराध के लिए यमराज का रास्ता खोल रखा है.

सीएम योगी ने सपा पर किया हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राज्य भर में माफिया का राज था, जो आम जनता को परेशान करता था. योगी ने कहा, “हमारी भाजपा सरकार ने ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ योजना की शुरुआत की है, जबकि पिछली सरकार में हर जिले में माफिया सक्रिय थे, जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, अवैध खनन करते थे, और जमीनों पर कब्जा करते थे.” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकार के गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा बन गए थे, लेकिन उनकी सरकार ने न केवल माफिया को खत्म किया, बल्कि नागरिकों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित ‘भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के योगदान’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. उन्होंने कहा, “पहले भारत को कोई नहीं पूछता था, लेकिन अब 10 वर्षों में आप बदलते हुए भारत को देख रहे हैं. अब हर कोई भारत आना चाहता है, हर कोई भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है, और हर कोई भारत पर गर्व महसूस करता है.”

इसे भी पढ़ें: पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा

इसे भी पढ़ें: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel