22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Uttarakhand News: डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का शूटर मुठभेड़ में ढेर

Uttarakhand News: उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के साथ चली मुठभेड़ में डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के एक आरोपी को मार गिराया गया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई. जानकारी के अनुसार, उधम नगर सिंह के नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के साथ चली मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया. वहीं, दूसरा आरोपी वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

बिट्टू के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

एसएसपी हरिद्वार परमिंदर डोभाल ने इस मुठभेड़ को लेकर बताया कि हरिद्वार में कलियर रोड और भगवानपुर के बीच यह मुठभेड़ हुई है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ और पुलिस के साथ शार्पशूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू की मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया है. अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

Read More : Udham Singh Nagar: गुरुद्वारे में घुसे, डेरा कारसेवा प्रमुख को गोली मारी और फरार, जानें कैसे हुई बाबा तरसेम सिंह की हत्या

कारसेवा प्रमुख की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि पिछले महीन सिखों के तीर्थ स्थल श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख की हत्या की खबर आई थी. उन्हें दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की यह घटना थी जिसमें कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उनकी हत्या सुबह करीब 6 बजे की गई थी. पुलिस ने बताया था कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उत्तराखंड पुलिस ने हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया

आज तड़के न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया था कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. एसटीएफ और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार एसटीएफ और पुलिस दोनों हत्यारों को ढ़ूंढ़ रही थी. उत्तराखंड में ऐसे जघन्य अपराध करने पर पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel