23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : 30 अप्रैल से 18 मई तक रद्द रहेंगी 57 ट्रेनें

सांतरागाछी यार्ड में सुधारात्मक व मरम्मत काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेंगी

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में 30 अप्रैल से 18 मई तक सांतरागाछी यार्ड में सुधारात्मक व मरम्मत काम के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने 57 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है. यात्रियों के लिए दूसरे रुट से ट्रेन चलायी जायेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर यह बताया गया कि 30 अप्रैल से 18 मई तक सांतरागाछी यार्ड में बड़े पैमाने पर सुधार व मरम्मत काम किया जायेगा.

खड़गपुर रेल मंडल : अप्रैल व मई में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 मई

22803 शालीमार-सम्बलपुर एक्सप्रेस 3 मई

18049 शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 3 व 17 मई

18050 बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस 4 व 18 मई

18051/18052 बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ 4 व 18 मई

12888 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 मई

12887 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 मई

12883/12884 सांतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रुपशी बांग्ला एक्सप्रेस 5,17 व 18 मई

08508 विशाखापत्तनम-शालीमार स्पेशल 6 मई

08507 शालीमार-विशाखापत्तनम स्पेशल 7 मई

22836 पुरी-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 मई

22835 शालीमार-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 मई

20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 6 मई

20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 7 मई

12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 11 मई

20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 10 मई

20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 11 मई

12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस 9 मई

12950 सांतरागाछी-पोरबंदर कवि गुरु एक्सप्रेस 11 मई

18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 11 मई

22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 11 मई

12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस 11 मई

06081 तिरुवनंतपुरम उत्तर-शालीमार स्पेशल 9 मई

06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम उत्तर विशेष 12 मई

18011/18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 व 17 मई

18013/18014 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा 10 व 17 मई

18615/18616 हावड़ा-हटिया-हावड़ा क्रियायोग 11 व 17 मई

12837/12838 हावड़ा-पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस 11 व 17 मई

18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 मई

07221 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल 10 मई

07222 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल 11 मई

22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 17 मई

22861 हावड़ा-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस 18 मई

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 16 मई

12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 17 मई

12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा मेल 16 मई

12839 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल 17 मई

02847/02848 सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल 17 मई

12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस 17 मई

12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 18 मई

12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 17 मई

12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी 17 व 18 मई

22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस17 मई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel