26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ हुए व्यक्ति भी निकला संक्रमित

Coronavirus in Bengal : चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी (Chittaranjan Kasturba Gandhi) अस्पताल (KG Hospital) में दाखिल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अस्पताल में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल के चिकित्सक, नर्स एवं अन्य स्टाफ दहशत में हैं. किसी न किसी बीमारी को लेकर दाखिल मरीजों के स्वाब का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

Coronavirus in Bengal : आसनसोल/रूपनारायणपुर (पश्चिम बंगाल) : चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी (Chittaranjan Kasturba Gandhi) अस्पताल (KG Hospital) में दाखिल 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अस्पताल में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल के चिकित्सक, नर्स एवं अन्य स्टाफ दहशत में हैं. किसी न किसी बीमारी को लेकर दाखिल मरीजों के स्वाब का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

रविवार रात को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. 6 में से एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता शिफ्ट किया गया. एक मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट गया था. लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फिर उसकी तलाश शुरू हुई. वह मिहिजाम (झारखंड) का निवासी है. मंगलवार को पुन: उसे अस्पताल में दाखिल किया जायेगा. अन्य 4 मरीजों का इलाज अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.

केजी अस्पताल में चिरेका के पूर्व कर्मी व कानगोई मिहिजाम (झारखंड) के 69 वर्षीय व्यक्ति, पूर्व चिरेका कर्मी की पत्नी व हांसीपहाड़ी मिहिजाम की 60 वर्षीय महिला, चिरेका के पूर्व कर्मी एवं कुर्मीपाड़ा मिहिजाम के 73 वर्षीय व्यक्ति, चिरेका कर्मी की पुत्री चित्तरंजन 39 नंबर स्ट्रीट की 18 वर्षीय युवती, चिरेका कर्मी की पत्नी एवं चित्तरंजन स्ट्रीट नंबर 73 की 39 वर्षीय महिला और सालानपुर थाना क्षेत्र के प्रांतपल्ली इलाके के निवासी एवं व्यवसायी की पत्नी की रिपोर्ट रविवार रात को कोरोना पॉजिटिव आयी. यह सभी मरीज किसी न किसी बीमारी को लेकर अस्पताल में भर्ती थे.

Also Read: विजयवर्गीय का ममता पर केंद्र के पैसे के दुरुपयोग का आरोप, कहा – यूपी की तुलना में बंगाल को मिली है सर्वाधिक राशि
20 जुलाई को लिए गये सैंपल की जांच रिपोर्ट 26 को आयी

प्रांतपल्ली इलाके की महिला लीवर की शिकायत लेकर केजी अस्पताल में दाखिल हुई थी. इनके स्वाब का नमूना 20 जुलाई को सुबह लिया गया. लैब में यह सैंपल 21 जुलाई शाम को जमा हुआ. बर्दवान मेडिकल कॉलेज से परिणाम 26 जुलाई को जारी हुआ. इस बीच मरीज की हालत बिगड़ने पर उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. 3 दिन यहां इलाज चलने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा.

रविवार रात को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. सोमवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही पुलिस उनके आवास पर पहुंची और कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरा किया. रिपोर्ट आने में विलंब होने से परिजनों ने नाराजगी जतायी. इन 7 दिनों में घर के लोग कई लोगों से मिल चुके थे. कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में सभी का नाम नहीं मिला. घर के सभी का स्वाब सैंपल लिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel