27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल से जेएमबी के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

JMB Terrorists Arrest in Bengal: एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, अजमल ने पहले बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश की थी. वहां वह जिहादी गतिविधियों से जुड़ा था. वह अपने साथियों के साथ विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बनाने की कोशिश भी कर रहा था. उनका लक्ष्य ‘गजातुल हिंद’ के आदर्श को स्थापित करना था. इस संबंध में, एसटीएफ प्रभारी इंद्रजीत बसु ने मीडिया को बताया कि अजमल और साहेब देश के बाहर देश विरोधी शक्तियों के संपर्क में थे. इनके आर्थिक लेन-देन का बी पता चला है.

JMB Terrorists Arrest in Bengal| बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की वजह से भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को नेस्त-नाबूद करने का अभियान चला रखा है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के 2 सदस्यों को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम अजमल हुसैन (28) और साहेब अली खान (28) हैं. अजमल जिले के नलहाटी तथा साहेब मुरारई का रहने वाला है.

रामपुरहाट महकमा अदालत में आतंकियों को किया पेश

पकड़े गये दोनों आतंकवादियों को शुक्रवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. अब 2 जेएमबी सदस्यों की गिरफ्तारी से बीरभूम जिले के लोग सहम गये हैं. पुलिस ने बताया कि जिले के नलहाटी और मुरारई थाना क्षेत्रों में गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने विशेष अभियान चलाकर दोनों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

मुस्लिम युवकों को देश के विरुद्ध युद्ध के लिए करते थे तैयार

इन दोनों पर मुस्लिम युवकों को देश के खिलाफ भड़काने और देश के विरुद्ध युद्ध के लिए भड़काने का षड्यंत्र रचने का आरोप है. इनका संबंध जमात के मॉड्यूल से है. ये लोग जिले समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुस्लिम युवकों को धर्म की आड़ में मूल रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए तैयार कर रहे थे. ये मिलकर भारत के खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र रच रहे थे.

इसे भी पढ़ें : LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

एन्क्रिप्टेड वर्जन में बात करते थे आतंकवादी

पुलिस ने बताया कि ये लोग अपनी बात एन्क्रिप्टेड वर्जन में करते थे. सूत्रों के अनुसार, ये लोग न केवल देश में उन्माद भड़काने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि प्रमुख लोगों पर हमले की तैयारी भी कर रहे थे. इसके लिए भोले-भाले मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करते थे. उन्हें आतंकवादी नेटवर्क में शामिल कर लेते थे और इसके बाद उनकी आतंकी ट्रेनिंग शुरू कर देते थे.

जिहादी गितविधियों से जुड़ा था आतंकी अजमल

एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, अजमल ने पहले बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश की थी. वहां वह जिहादी गतिविधियों से जुड़ा था. वह अपने साथियों के साथ विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बनाने की कोशिश भी कर रहा था. उनका लक्ष्य ‘गजातुल हिंद’ के आदर्श को स्थापित करना था. इस संबंध में, एसटीएफ प्रभारी इंद्रजीत बसु ने मीडिया को बताया कि अजमल और साहेब देश के बाहर देश विरोधी शक्तियों के संपर्क में थे. इनके आर्थिक लेन-देन का बी पता चला है.

इसे भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण की दिशा में टाटा स्टील का कदम : नोवामुंडी माइंस में महिलाओं को सौंपी एक शिफ्ट

बंगाल में 2 आतंकियों की गिरफ्तारी पर भाजपा ने साधा निशाना

जांच अधिकारी इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे और इनकी जड़ें कहां तक जातीं हैं, इसका पता लगायेंगे. इसके बाद इनके साथियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जेएमबी के 2 आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर बीरभूम जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिले में ही नहीं, समूचे राज्य में इनके सदस्य छिपे बैठे हैं. इनकी तलाश करके इनलोगों की गिरफ्तारी जरूरी है. उन्होंने पाकिस्तानियों को भी देश और राज्य से बाहर करने की जरूरत पर बल दिया है.

इसे भी पढ़ें

लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में था फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार आजाद हुसैन

भारत विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पूर्व पार्षद अरेस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel