23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानागढ़ से फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना से फर्जी चिकित्सक देवाशीष पोडे को गिरफ्तार किया है .कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया की आरोपी फर्जी चिकित्सक देवाशीष पोडे कोलकाता के गरिया का रहने वाला है. आज उसे पानागढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार बस स्टैंड से बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक फर्जी चिकित्सक देवाशीष पोडे को गिरफ्तार किया है .चिकित्सक को पुलिस बस स्टैंड से गिरफ्तार कर थाना ले गई. वह अपने आपको कई बीमारियों का विशेषज्ञ बताता था .हाल ही में उक्त चिकित्सक के खिलाफ जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांकसा थाना में मामला दायर किया गया था. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही कांकसा के कैनल पाड स्थित एक दवा दुकान में उक्त चिकित्सक चेंबर चलाता था. जिसके तहत वह विभिन्न बीमारियों का स्पेशलिस्ट स्वयं को बताता था.

Also Read: Durga Puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें
कांकसा ब्लॉक में की गई थी शिकायत

इस मामले को लेकर शिकायत के बाद कांकसा ब्लॉक प्रशासन, पुलिस और जिला स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच पड़ताल की थी. जांच पड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग ने पता किया कि उक्त चिकित्सक फर्जी है. वह कोई चिकित्सक नहीं है बल्कि चिकित्सक बनकर तथा विभिन्न फर्जी डिग्री लेकर लोगों का इलाज करता था. हालांकि इस मामले में दवा दुकान को पुलिस ने बंद कर दिया था .बाद में दवा दुकान के समस्त कागजातों की जांच पड़ताल के बाद दवा दुकान को खोलने का परमिशन प्रशासन ने दे दिया था. बावजूद इसके चिकित्सक के समस्त नाम प्लेट को दुकान से हटा दिया गया था.

Also Read: Breaking news : हावड़ा के सलकिया में एक रुई गोदाम में लगी आग, माैके पर पहुंची दमकल की टीम
चिकित्सक कई दिनों  से था फरार 

प्रशासन की जांच पड़ताल की भनक मिलने पर चिकित्सक देवाशीष पोडे फरार था .आज चिकित्सक के पानागढ़ आने की सूचना पुलिस को पहले ही लग चुकी थी. चिकित्सक जैसे ही पानागढ़ बाजार बस स्टैंड पर पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया. चिकित्सक के खिलाफ पुलिस में पहले से ही मामला दायर था. पुलिस मामले को लेकर चिकित्सक को थाना ले जाकर पूछ-ताछ चला रही है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया की आरोपी फर्जी चिकित्सक देवाशीष पोडे कोलकाता के गरिया का रहने वाला है. आज उसे पानागढ़ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया की आरोपी को रिमांड पर लेने हेतु अदालत में अर्जी दी जाएगी.

Also Read: बोलपुर के जिस एक्सिस बैंक शाखा में है अनुब्रत मंडल का अकाउंट वहां लगी आग, पुलिस और दमकल पहुंची

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel