28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया के सहारे बंगाल और झारखंड की पुलिस करेगी क्राइम कंट्रोल, बना व्हाट्स एप ग्रुप

आसनसोल : आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और धनबाद एसएसपी की पहल पर दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को लेकर डब्ल्यूबी जेएच पुलिस को-ऑर्डिनेशन ग्रुप नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल (शिवशंकर ठाकुर) : अंतरराज्यीय अपराध (Interstate crime) पर अंकुश लगाने के तहत आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol – Durgapur Police Commissionerate) के पुलिस आयुक्त (police Commissioner) सुकेश कुमार जैन और धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज की पहल पर दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को लेकर डब्ल्यूबी जेएच पुलिस को-ऑर्डिनेशन ग्रुप (WB JH Police Co-ordination Group) नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. इसका उद्देश झारखंड और बंगाल के सीमावर्ती दोनों जिलों की पुलिस के बीच अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर तालमेल स्थापित करना है. ग्रुप से जुड़े सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की आपराधिक घटनाओं और अपराधियों की जानकारी ग्रुप में साझा करेंगे. इससे दोनों जिलों की पुलिस को अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी.

मालूम हो कि सितंबर से नवंबर माह तक त्योहार का माहौल रहता है. इस दौरान आपराधिक घटनाओं में भी काफी बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा इस बार कोरोना के कारण भी आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल बनी हुई है. धनबाद (Dhanbad District) और पश्चिम वर्द्धमान (West Vardhman District) जिला में पिछले कुछ दिनों में लगभग एक ही तरह लूट की घटनाएं हुई है.

धनबाद के बैंक मोड़ में स्थित ज्वेलरी दुकान जेवर हाऊस में 25 लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी, पेट्रोल पंप में लूट, एसबीआई के कस्टमर सर्विस सेंटर में लूट का प्रयास, वहीं पश्चिम वर्द्धमान जिला के हीरापुर थाना क्षेत्र में एटीएम में पैसा भरने के दौरान कर्मी को गोली मारकर 17 लाख रुपये लूटने की वारदात हो चुकी है. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Also Read: बंगाल विधानसभा उपचुनाव स्थगित, विधायकों की मौत से खाली हैं चार सीटें

बंगाल विधानसभा उपचुनाव स्थगित, विधायकों की मौत से खाली हैं चार सीटेंइन घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर धनबाद और एडीपीसी के वरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक सोमवार शाम को कुल्टी इलाके में हुई थी. जिसमें अपराधियों के अपराध के तरीके, अपराधियों का फोटो, किस-किस कांड में जुड़े हैं आदि से संबंधित डेटा का आदान- प्रदान किया गया.

अपराध नियंत्रण को लेकर बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप

पुलिस आयुक्त श्री जैन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मिंज दोनों आईपीएस अधिकारी वर्ष 2005 बैच के होने के कारण दोनों अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल काफी बेहतर है. जिसके कारण दोनों जिलों के पुलिस इंटर स्टेट क्राइम को लेकर एक साथ मिलकर कार्य करते हैं. पुलिस आयुक्त श्री जैन ने बताया कि दोनों जिलों के सभी थाना के पुलिस अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कर सके. इसे लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है.

इससे सभी अधिकारी ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन एक- दूसरे के संपर्क में रहेंगे और किसी भी अपराध पर सक्रिय हो जायेंगे. दोनों जिलों के सक्रिय अपराधियों की सूची का भी आदान- प्रदान बेहतर तरीके से हो पायेगा. श्री जैन ने कहा कि इस ग्रुप में दोनों राज्यों के सीमावर्ती सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को जोड़ा जायेगा. जिससे अपराध को नियंत्रण करने का एक बेहतर नेटवर्क तैयार हो जायेगा. भविष्य में यह काफी लाभदायक होगा.

Posted By : Samir Ranjan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel