25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरकपुर से गया जा रही बारातियों से भरी बस काजोड़ा में हुई दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक चालक की स्थिति गंभीर

Bengal news, Asansol news : बैरकपुर से शुक्रवार को शहजाद अली की बारात लेकर गया (बिहार) जा रही बस एनएच 2 पर काजोड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस की गति इतनी तेज थी कि बस पलट कर अप लेन से डाउन लेन में जाकर गिरी. डाउन लेन में आ रहे एक ट्रक से बस की टक्कर हो गयी. इससे ट्रक भी पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में सवार सभी बारातियों और ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के बाद 7 बाराती और ट्रक चालक को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. शाम तक सभी बारातियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वहीं, उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक चालक महताब अली (42) की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Bengal news, Asansol news : अंडाल (पश्चिम बंगाल) : बैरकपुर से शुक्रवार को शहजाद अली की बारात लेकर गया (बिहार) जा रही बस एनएच 2 पर काजोड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस की गति इतनी तेज थी कि बस पलट कर अप लेन से डाउन लेन में जाकर गिरी. डाउन लेन में आ रहे एक ट्रक से बस की टक्कर हो गयी. इससे ट्रक भी पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बस में सवार सभी बारातियों और ट्रक चालक को बाहर निकाला गया. स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के बाद 7 बाराती और ट्रक चालक को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. शाम तक सभी बारातियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वहीं, उत्तरप्रदेश निवासी ट्रक चालक महताब अली (42) की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

शुक्रवार सुबह बैरकपुर से बारात लेकर गया के लिए निकली बस दोपहर 12.45 बजे काजोड़ा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज गति से जा रही थी. काजोड़ा में एनएच 2 के सर्विस रोड से अचानक एक कार सामने आ गयी. इस कार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने जोर से ब्रेक मारा. बस स्किट कर गयी. बस की गति इतनी तेज थी कि बस पलट गयी और सड़क के बीच के डिवाइडर को तोड़ कर अप लेन से डाउन लेन में आकर गिरी.

Also Read: बयानबाजी से मुश्किल में फंसे दिलीप, केंद्रीय नेतृत्व खफा, मुकुल का कद बढ़ाने की लॉबी शुरू

डाउन लेन में आम लेकर आ रहा ट्रक बस से टकरा गया. ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन टक्कर को नहीं रोक पाया. इससे ट्रक भी पलट गया. ट्रक का सारा आम सड़कों पर बिखर गया. घटना के बाद बारातियों में कोहराम मच गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल बाहर निकाला और उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम ले गये.

नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद 7 बाराती और ट्रक चालक को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बारातियों को कुछ घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद छोड़ दिया गया, वहीं ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel