27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sealdah Train Cancellation : सियालदह की 2 शाखाओं में ट्रेन परिचालन की स्थिति बदतर, स्टेशन में प्रवेश से पहले कई ट्रेनें खड़ी, यात्री परेशान

Sealdah Train Cancellation : शनिवार दोपहर तक भी सियालदह की मुख्य व उत्तरी शाखा पर यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई. बल्कि यात्रियों को लगता है कि ये बढ़ गयी है. जो ट्रेनें चल रही हैं वे हर स्टेशन पर 10 से15 मिनट और कभी -कभी सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले घंटो तक रुक रही हैं.

Sealdah Train Cancellation : पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन पर शुक्रवार जैसी ही तस्वीर शनिवार को देखने को मिल रही है. कई लोकल ट्रेनें (Local Trains) रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सियालदह नॉर्थ और मेन लाईन में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ज्यादा ट्रेनें नहीं आ रही हैं. भीड़ के दबाव के कारण कई लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहें हैं. जिसके कारण मेट्रो और बस में भीड़ बढ़ती जा रही है.

यात्रियों ने इस समस्या के लिए रेलवे को ठहराया है जिम्मेदार

सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 5 तक लाइन विस्तार का काम गुरुवार आधी रात से शुरु हो गया है. ओवरहेड तार भी खींचा जा रहा है. युद्धकालीन गतिविधियों में काम चल रहा है. पहले चरण में नॉन-इंटरलॉकिंग 24 घंटे काम करती है. इसके बाद इंटरलॉकिंग का काम होता है. इसके चलते एक-एक कर लोकल ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. रविवार तक काम जारी रहेगा. जिसके लिए सियालदह के पांचों प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया गया है. यात्रियों ने इस समस्या के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, रेलवे का दावा है कि इस स्थिति से बचने के लिए यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था.

Narendra Modi : तापस राय के समर्थन में उत्तर कोलकाता में नरेन्द्र मोदी का रोड शो, जानें किस रूट में कब है रैली


घंटों तक सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले रुकी रह रही है ट्रेनें

शनिवार दोपहर तक भी सियालदह की मुख्य व उत्तरी शाखा पर यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई. बल्कि यात्रियों को लगता है कि ये बढ़ गयी है. जो ट्रेनें चल रही हैं वे हर स्टेशन पर 10 से15 मिनट और कभी -कभी सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले घंटो तक रुक रही हैं. इस वजह कई लोग ट्रेन से उतर जा रहे हैं और लाइन के किनारे-किनारे से चलते-चलते सियालदह की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं.

संदेशखाली के हाटगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तनाव

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel