22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : ‘जनता केसबुक’ के जरिये राज्यभर में अत्याचार की शिकार जनता को न्याय दिलायेगी माकपा

पश्चिम बंगाल : पोर्टल को हमने नजरे पंचायत की शैली पर लॉन्च किया है. हम इसमें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे. अत्याचार के शिकार लोगों के पास खड़ा रहकर उनके साथ इस अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई अंत तक जारी रखेंगे. हम इस मंच के जरिये अत्याचार के शिकार लोगों से अपना मुंह खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : इन दिनों पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) में रहनेवाले लोगों के साथ हुए अत्याचार की घटनाएं सिर्फ इस राज्य के विभिन्न जिलों में ही नहीं, पूरे देश में यहां हुए अत्याचार की घटनाएं चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव के पहले राज्य माकपा की तरफ से राज्यभर के विभिन्न जिलों में अत्याचार के शिकार होनेवाले लोगों को उनकी समस्या में मदद के लिए ”जनता केसबुक” पोर्टल का आधिकारिक लॉन्च किया गया. माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने इसका उद्घाटन किया. राज्यभर में किसी भी तरह के अत्याचार की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए ”जनता केसबुक” पोर्टल लॉन्च किया गया है.

कैसे काम करेगा यह पोर्टल

श्री सलीम ने कहा, संदेशखाली में रहनेवाली जनता जिस तरह से वर्षों से विभिन्न तरह के अत्याचार की शिकार हुई है, राज्य के अन्यत्र जिलों में रहनेवाले अन्य लोग भी इसी तरह से अत्याचार के शिकार हुए हैं. विभिन्न तरह के अत्याचार जिसमें, लोगों की जमीन लूट लेना, दूसरे की जमीन को हड़प कर भेड़ी बना लेना, लोगों से अनावश्यक रुपये लूटपाट करना जैसी घटनाएं शामिल हैं. राज्यभर में किसी भी जिले में रहनेवाले ऐसे लोग, जो इस तरह के अत्याचार के शिकार हुए हैं, यह सुविधा उनके लिए शुरू की गयी हैं. उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए https://www.leftsquad.in/ पोर्टल पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वे एक क्यूआर कोड देखेंगे. जिसे स्कैन करने पर एक फॉर्म खुलेगा. जिस पर सिर्फ अपनी शिकायतें भरकर माकपा दफ्तर में वे इसकी ऑनलाइन इसकी जानकारी दे सकते हैं. ऐसे अत्याचारित लोगों की मदद हेतू उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए ही इस तरह का प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है. जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

कानूनी सहायता प्रदान करने के साथ लड़ाई में अंत तक रहेंगे साथ
श्री सलीम ने कहा, इस पोर्टल को हमने नजरे पंचायत की शैली पर लॉन्च किया है. हम इसमें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे. अत्याचार के शिकार लोगों के पास खड़ा रहकर उनके साथ इस अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई अंत तक जारी रखेंगे. हम इस मंच के जरिये अत्याचार के शिकार लोगों से अपना मुंह खोलने के लिए आवेदन कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसके पहले पंचायत चुनाव के दौरान माकपा की तरफ से गत सितंबर 2022 में ”नजरे पंचायत” पोर्टल लॉन्च किया गया था. जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी थी. उसमें लोगों से किसी भी समस्या के बारे में सीधे इस नंबर पर कॉल कर बताने का आग्रह किया गया था.

पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात

पोर्टल से जुड़ी जानकारियां

  • माकपा की तरफ से https://www.leftsquad.in/ पोर्टल किया गया लॉन्च
  • इसमें क्लिक करने पर क्यू आर कोड को स्कैन कर फॉर्म भरकर अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता सकेंगे लोग
  • जिसके बाद माकपा की तरफ से उक्त व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें बताया जायेगा समस्या से मुक्ति का उपाय
Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel