21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga puja Special Train : एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी और एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी के बीच चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें

Durga puja Special Train : सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर और सात नवंबर को दोपहर 3.50 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

Durga puja Special Train : त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 06089/06090 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल और 01107/01108 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 06089 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल चार सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8.50 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी.

चार सितंबर से चलेगी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेन

वापसी दिशा में 06090 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल पांच सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11.40 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.00 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. इसी तरह 01107 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर और पांच नवंबर को एलटीटी मुंबई स्टेशन से रात 8.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5.00 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01108 सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर और सात नवंबर को दोपहर 3.50 बजे सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel