24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिरहाद हकीम ने कहा ,कोलकाता में डेंगू नियंत्रित, छह महीने में 112 मामले

फिरहाद हकीम ने बताया कि अब डेंगू शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसार रहा है. क्योंकि गांव में शहरीकरण की वजह से लोग छतदार मकान में रह रहे हैं. ऐसे में छतों पर पानी जमने के कारण डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं.

मानसून के दस्तक देते ही पश्चिम बंगाल में डेंगू (Dengue) पाव पसारने लगा है. डेंगू को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी नगर निकायों को सचेत कर दिया है. जिसके मद्देनजर कोलकाता नगर निगम भी सचेत हो चुका है. डेंगू को लेकर महानगर में अब वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उधर, शनिवार को निगम में आयोजित ””टॉक टू मेयर”” कार्यक्रम के समाप्त होने पर मेयर फिरहाद हकीम ने संवाददाताओं को बताया कि, कोलकाता में पिछले साल की तुलना में अब तक डेंगू नियंत्रित दिख रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में 37 फिसदी की गिरावट आयी है.

पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामले कम

बताया कि पिछले साल जनवरी से जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह तक डेंगू के 179 मरीज मिले थे. जबकि, इस साल जुलाई महीने की प्रथम सप्ताह तक डेंगू ने 112 लोगों को शिकार बनाया था. मेयर ने बताया कि, डेंगू को लेकर आम लोगों को और अधिक सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी सरकार व नगर निगम अकेले अपने दम पर डेंगू को मात नहीं दे सकते. लोगों को जागरूक होना चाहिए. जहां-तहां डाब को खोल, टूटे बर्तन और पानी जमा कर नहीं रखे. क्योंकि डेंगू के लार्वा साफ पानी में ही पनपते हैं.

संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव

ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसार रहा है डेंगू

कोलकाता के मेयर व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि अब डेंगू शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसार रहा है. क्योंकि गांव में शहरीकरण की वजह से लोग छतदार मकान में रह रहे हैं. ऐसे में छतों पर पानी जमने के कारण डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनप रहे हैं. मेयर ने सप्ताह में एक दिन छत व घर के आस-पास साफ सफाई करने की अपील की. मेयर ने बताया कि महानगर में जल्द ही डेंगू को लेकर निगम की ओर से प्रचार अभियान चलाया जायेगा.

Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel