28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश व तेज हवाएं चलने का जताया अनुमानन्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य की एकल पीठ ने सोमवार को राज्य सरकार और एसएससी को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था, जो 30 मई की भर्ती अधिसूचना के तहत शुरू हुई थी. पीठ ने निर्देश दिया था कि दागी अभ्यर्थियों को उक्त चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. न्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य ने यह भी कहा था कि अगर किसी दागी अभ्यर्थी ने उक्त भर्ती अधिसूचना के तहत अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए आवेदन किया है, तो उसे रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया था कि चयन प्रक्रिया को तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए प्राधिकारी सर्वोच्च न्यायालय की ओर से 17 अप्रैल को पारित आदेश में निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन करें.

डीवीसी ने बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य सचिवालय नबान्न चिंतित है.

भारी बारिश व डीवीसी से पानी छोड़े जाने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के बाद दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने से राज्य की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं.

जानकारी के अनुसार, डीवीसी ने बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य सचिवालय नबान्न चिंतित है. नबान्न सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से बात की है. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पानी छोड़ने से पहले राज्य से विचार-विमर्श करने का संदेश भेजा है. गौरतलब है कि निम्न दबाव के प्रभाव से पिछले दो-तीन दिनों से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे बंगाल में मौसम ऐसा ही रहेगा.

गौरतलब है कि भारी बारिश और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पश्चिम मेदिनीपुर में गड़बेता-घाटाल, हुगली में आरामबाग-गोघाट और हावड़ा और बांकुड़ा के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ की स्थिति बन गयी है. स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने कई राहत शिविर खोल दिये हैं, जहां प्रभावितों को रखा गया है. उधर, अलीपुर मौसम कार्यालय ने पूरे राज्य में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य के तटीय क्षेत्र में कम दबाव और चक्रवात के कारण अगले तीन दिनों तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. राज्य में मॉनसून पहले से ही सक्रिय है. इसे देखते हुए पूरे सप्ताह कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel