22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज ने ले ली एक मासूम सहित तीन की जान, फंदे पर लटका मिला शव

Kolkata Suicide Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर ली है.

Kolkata Suicide Case: कोलकाता के कसबा थाना क्षेत्र के हालतू के पूर्व पल्ली इलाके में मंगलवार को एक बच्चे समेत एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर में मृत पाये गये. मृतकों की पहचान सोमनाथ राय (40), उनकी पत्नी सुमित्रा (35) और उनके ढाई साल के बेटे रुद्रनील के रूप में हुई है. बच्चे के साथ उनके माता-पिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमनाथ राय पेशे से ऑटो चालक थे.घटना की सूचना मिलने पर कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह से परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलते देख आसपास के लोगों ने सोमनाथ को फोन किया. कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग घर के कमरे में पहुंचे तो बच्चे के माता-पिता को फंदे पर लटके हालत में पाया. इसके बाद कसबा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान यह है कि माता-पिता ने अपने बच्चे की हत्या करके आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.

कर्ज के बोझ तले दबा था परिवार

पुलिस को प्राथमिक जांच में पड़ोसियों ने बताया कि सोमनाथ का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. हाल ही में बाजार से सोमनाथ ने काफी कर्ज ले रखा था. कुछ रिश्तेदारों का दावा है कि सोमनाथ का अपने परिवार के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इन सबके कारण वह मानसिक रूप से कुछ हद तक टूट गया था. हो सकता है कि इसीलिए परिवार ने आत्महत्या का फैसला लिया हो. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि तीनों की मौैत कैसे व कब हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel