23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Death Case: आज जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान, 4 को लाइट बंद करके बनाएंगे मानव शृंखला

Kolkata Doctor Death Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद डॉक्टर की हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है.

Kolkata Doctor Death Case: आरजी कर कांड में न्याय की मांग पर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान होगा. इसी मांग पर चार सितंबर, बुधवार को घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती जला कर मानव बंधन का आह्वान पश्चिम बंग जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने किया है.

अभया क्लिनिक में जूनियर डॉक्टरों ने किया मरीज का इलाज

शनिवार के बाद रविवार को भी जूनियर डॉक्टरों ने अभया क्लिनिक में मरीजों का इलाज किया. कोलकाता में 6 जगहों पर अभया क्लिनिक खोले गये हैं. घटना को लेकर न्याय की मांग के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित करने व पुलिस आयुक्त को पद से हटाने की मांग भी जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे डॉक्टर

जूनियर डॉक्टर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की मांग भी उठा रहे हैं. सोमवार को दोपहर 2 बजे कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से जुलूस निकालकर जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार जायेंगे. बुधवार को रात 9 से 10 बजे तक घर की लाइट बंद करके मोमबत्ती जलाकर मानव बंधन करेंगे. न्याय की मांग पर सभी से रात में लाइट बंद रखने का अनुरोध जूनियर डॉक्टरों ने किया है.

कोलकाता में 6 जगह खोले गए हैं अभया क्लिनिक

इस बीच, एस्प्लानेड क्रॉसिंग पर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अभया क्लिनिक में मरीजों की जांच की. इसी तरह रानूछाया मंच में एसएसकेएम के जूनियर डॉक्टर, नेशनल मेडिकल कॉलेज के दो नंबर गेट व नीलरतन सरकार अस्पताल के एक नंबर गेट पर भी जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. 8बी बस स्टैंड पर केपीसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर व बेहला फ्रेंड्स क्लब में इएसआइ अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया. यह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला.

Also Read

Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष के निजी सहायक को लेकर बड़ा खुलासा, एक साथ दो स्थानों पर उपस्थिति के मिले सबूत

Kolkata Doctor Murder : भाजपा महिला मोर्चा का तालाबंदी अभियान, लॉकेट चटर्जी सहित कई डिटेन, तोड़े बैरिकेड्स

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel