23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Murder case: ममता बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला, डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील

ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां मामले में राजनीति कर रही है.

Kolkata Doctor Murder case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में सीएम ममता बनर्जी ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का बुधवार को स्वागत किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बेहला में बुधवार शाम आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे और सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे. हमें सीबीआई (केंद्र अन्वेषण ब्यूरो) को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने मामले से संबंधित सभी जानकारी व दस्तावेज सीबीआइ को सौंप भी दिया है.

बांग्लादेश के छात्र आंदोलन की तरह विरोध प्रदर्शन को भड़काने की हो रही कोशिश

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा और बीजेपी पर इस घटना का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा और बीजेपी बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए बांग्लादेश जैसा प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ राजनीति लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस बताए कि जब उनके राज्यों में ऐसी घटना होती है तो वो क्या कार्रवाई करते हैं.

मुझे गाली दें ना कि बंगाल को

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले में हर संभव कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें. बंगाल को बदनाम ना करें. क्योंकि अगर बंगाल को बदनाम करने की कोशिश होगी, तो हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे.

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से हड़ताल वापस लेने की अपील की

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे जूनियर चिकित्सकों को काम पर लौटने का आवेदन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिनों से आप लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हम यह नहीं कह रहे कि आपकी मांगे सही नहीं है. हम आपकी मांगों को समर्थन करते हैं, लेकिन साथ ही आपसे अपील करते हैं कि आप लोग काम पर लौट आइये. क्योंकि इसकी वजह से राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है. आम लाेगों को सही चिकित्सा नहीं मिल रही है. गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले को मंगलवार को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया है और सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read : Kolkata Doctor case: जूनियर डॉक्टर हत्या मामले में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी का मांगा इस्तीफा

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel