22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : कोलकाता में अवैध निर्माण का डेटाबेस तैयार कर रहा लालबाजार

WB News : थाने से जांच अधिकारी यह देखेंगे कि उनके इलाकों में इमारतों का निर्माण वैध है या अवैध. अवैध होने की जानकारी होने पर उक्त मकान का पता, उसके मालिक या प्रमोटर की पहचान, ऐसी तमाम जानकारी निर्धारित ऐप या सॉफ्टवेयर में अपलोड करनी होगी.

 WB News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विभिन्न इलाकों में चल रहे अवैध निर्माण (illegal construction) को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार एक ऑनलाइन डेटाबेस तैयार कर रहा है. कोलकाता पुलिस अधीन प्रत्येक थानों के प्रभारी से उनके इलाके में अवैध निर्माण की जानकारी देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, डेटाबेस के जरिये कोलकाता पुलिस इसका हिसाब रखेगी कि शहर में कितने अवैध घर बने हैं और बनाये जा रहे हैं. उसके आधार पर पुलिस निगम से सलाह-मश्वरा कर उक्त प्रमोटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं, अवैध निर्माण रोकने के लिए गुरुवार को शहर में प्रत्येक डिविजन के डीसी रैंक के अधिकारियों ने विभागीय थाना प्रभारी, अन्य अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के बोरो अधिकारियों के साथ बैठक की.

डेटाबेस में क्या-क्या होगा

थाने से जांच अधिकारी यह देखेंगे कि उनके इलाकों में इमारतों का निर्माण वैध है या अवैध. अवैध होने की जानकारी होने पर उक्त मकान का पता, उसके मालिक या प्रमोटर की पहचान, मामले में केस दर्ज हुआ है या नहीं, ऐसी तमाम जानकारी निर्धारित ऐप या सॉफ्टवेयर में अपलोड करनी होगी. निर्माणाधीन मकान की अलग-अलग एंगल से कई तस्वीरें भी डालनी होगी. जानकारी अपलोड होते ही लालबाजार के अधिकारी उसे देख सकेंगे और उसके बाद आगे कदम उठाया जायेगा. इस मामले में कोलकाता नगर निगम की भी मदद ली जायेगी.

ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस

लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी नपेंगे

सूत्रों का कहना है कि लालबाजार के पास यदि किसी अवैध निर्माण की सूचना मिलती है, तो जांच की जायेगी कि उसकी जानकारी अपलोड की गयी है या नहीं. पता चला कि संबंधित थाने ने वह जानकारी नहीं दी है, तो तुरंत उस थाने के ओसी को लालबाजार बुला पूछताछ की जायेगी. अगर थाने का कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी लापरवाही बरतता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. लालबाजार के अधिकारियों का कहना है कि अगर थाने की तरफ से उनके इलाकों में होनेवाले अवैध निर्माण की जानकारी छिपायी गयी, तो कोलकाता पुलिस की वेबसाइट पर लोगों से इसकी जानकारी मांगने के लिए अलग कॉलम बनाया जायेगा. इसके जरिये शहर के लोग पुलिस को अवैध निर्माण की सूचना दे सकेंगे.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel