23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन कराने में जुटे लालू प्रसाद, अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को किया फोन

TMC Congress Alliance in Bengal|बंगाल में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन बनाने का प्रयास I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने शुरू कर दिया है. राजद नेता लालू प्रसाद यादव एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

TMC Congress Alliance in Bengal|बंगाल में तृणमूलकांग्रेस गठबंधन बनाने का प्रयास I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने शुरू कर दिया है. राजद नेता लालू प्रसाद यादव एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कांग्रेस के साथ बात नहीं बनने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके बाद गठबंधन का रास्ता बंद हो गया. लालू प्रसाद और अखिलेश यादव चाहते हैं कि बंगाल में तृणमूल के साथ कांग्रेस का गठबंधन हो.

लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव ने की ममता बनर्जी से बात

सूत्रों के मुताबिक, इसे लेकर दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन कर बात की. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व पांच सीटों की मांग कर रहा है, यह जानकारी नेताओं ने सुश्री बनर्जी को दी है. बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर राजद को कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. दोनों ही नेता I.N.D.I.A. में ममता बनर्जी को बनाये रखना चाह रहे हैं. कांग्रेस के लिए पांच सीटें देने के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने का आग्रह दोनों नेताओं ने किया है.

बंगाल में कांग्रेस चाहती है 8 से 11 सीटें

गौरतलब है कि गत दिसंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के नेताओं के साथ बैठक की थी. प्रदेश के नेताओं ने आठ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी गठबंधन के लिए संदेश भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने यह प्रस्ताव लौटा दिया. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि राज्य में दो से ज्यादा सीटें जीतने की क्षमता कांग्रेस के पास नहीं है.

अधीर ने ममता बनर्जी को दी बहरमपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के नेता वाममोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. कांग्रेस आला कमान को भी इसकी जानकारी नेताओं ने दी है. एक तृणमूल नेता ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बहरमपुर से उनके खिलाफ लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी है. किसी भी केंद्रीय नेता ने अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर कोई बात नहीं कही.

अधीर रंजन चौधरी चाहते हैं वामदलों से गठबंधन

अधीर चौधरी खुलेआम कह रहे हैं कि वह वाममोर्चा के साथ गठबंधन चाहते हैं. उनका कहना था कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के नतीजे का आकलन करें, तो बहरमपुर में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. तृणमूल अपनी सभी सीट अपने दम पर जीतने में सक्षम में है. किसी के साथ गठबंधन की जरूरत नहीं है. भाजपा को रोकने के लिए लालू व अखिलेश बंगाल में तृणमूल व कांग्रेस में गठबंधन चाहते हैं. यह कितना सफल होगा, अभी तक स्पष्ट कुछ नहीं दिख रहा है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: इस बार 400 सीट पार, फिर बनेगी नरेंद्र मोदी सरकार, आसनसोल में बोले बिहार के बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद

Also Read : कांग्रेस पर फिर भड़कीं ममता बनर्जी,टूटा I.N.D.I.A गठबंधन ! बंगाल में भाजपा काे अकेले ही मात देने का किया ऐलान

Also Read : West Bengal : ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र कहा, बंगाल में असम जैसा डिटेंशन कैंप बनाने की रची जा रही है साजिश

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर कसा तंज कहा, धर्म के नाम पर हिन्दुओं का वोट बांटना चाहती है केन्द्र

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel