संवाददाता, कोलकाता
पाकिस्तान के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने गत शनिवार को पश्चिम बंगाल सहित देश के आठ राज्यों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किये गये थे.
सूत्रों के अनुसार, एनआइए ने अब इकबालपुर और खिदिरपुर इलाके के दो व्यवसायियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. उन्हें सोमवार को कोलकाता स्थित एनआइए कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. एनआइए ने कोलकाता में इकबालपुर, तपसिया, मोमिनपुर, पार्क सर्कस, अलीपुर और बेनियापुकुर जैसे क्षेत्रों में छापेमारी की थी, जो इस व्यापक जांच का हिस्सा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है