23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनहाटा में केंद्र व बंगाल के मंत्री भिड़े, एसडीपीओ का सिर फटा, तृणमूल का आज 24 घंटे का बंद

उत्तर बंगाल के कूचबिहार के दिनहाटा में निशीथ प्रमाणिक और उदयन गुहा के बीच हुई भिड़ंत के बाद दिनहाटा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. विरोध में तृणमूल ने बुधवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

उत्तर बंगाल के कूचबिहार के दिनहाटा में मंगलवार की शाम केंद्र और राज्य के दो मंत्री आपस में भिड़ गये और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में परिस्थिति इतनी अनियंत्रित हो गयी कि माहौल को शांत कराने के लिए पहुंचे दिनहाटा के एसडीपीओ का सिर फट गया.

तृणमूल ने बुलाया 24 घंटे का दिनहाटा बंद

इस घटना के विरोध में तृणमूल ने बुधवार को 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रचार के बाद दिनहाटा के चौपटी इलाके से गुजर रहे थे.

दिनहाटा में मंत्री का जन्मदिन मना रहे थे तृणमूल कार्यकर्ता

उसी समय उस क्षेत्र में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा का जन्मदिन मना रहे थे. कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री का काफिला उस दौरान भीड़ में फंस गया. केंद्रीय राज्य मंत्री के गार्डों ने कथित तौर पर भीड़ हटाने के नाम पर कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. इसके बाद पूरा इलाके में हड़कंप मच गया.

Also Read : उत्तर बंगाल के दीनहाटा में केंद्रीय मंत्री नीशीथ प्रमाणिक पर हमला, जमकर हुई बमबाजी

बंगाल के मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री की हाथापाई

इस बीच, राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व सांसद निशीथ प्रमाणिक के बीच हाथापाई भी हुई. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित कर रहे दिनहाटा के एसडीपीओ का सिर में गहरी चोट लगी है.

Also Read : West Bengal News: दिनहाटा में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मांगी रिपोर्ट

इस घटना के लिए दोनों मंत्रियों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चिंता जाहिर की है और मामले में रिपोर्ट तलब की है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel