22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : कुणाल घोष का दावा, शेख शाहजहां की 7 दिन के अंदर हाे सकती है गिरफ्तारी

WB News : तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बारे में बात की. उन्होंने अभिषेक की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कानूनी उलझनें दूर हो गई हैं. शेख शाहजहां को सात दिन के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) की गिरफ्तारी के बारे में बात करते हुए कहा कि कानूनी समस्याएं अब सुलझ गई है. अब शेख शाहजहां को सात दिन के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.सोमवार को शेख शाहजहां को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल ने फिर दावा किया कि अदालत के कारण ही राज्य पुलिस शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. अब शाहजहां को सात दिन के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संदेशखाली थाने में शेख शाहजहां समेत कुल 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सोमवार को कोर्ट द्वारा मामला स्पष्ट किये जाने के बाद पुलिस की ओर से शाहजहां के नाम पर संदेशखाली थाने में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद कुणाल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मामला कोर्ट में फंस गया था. विपक्ष उसी मौके पर राजनीति कर रहा था. इस गड़बड़ी को दूर करने और पुलिस को कार्रवाई करने की अनुमति देने के लिए आज उच्च न्यायालय को धन्यवाद. शाहजहां को सात दिन के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शासक दल के निर्देश पर पुलिस ही शाहजहां को छिपा कर रखी है : दिलीप घोष

मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने खड़गपुर में संदेशखाली में उमड़े जनाक्रोश को लेकर शासक दल तृणमूल और पुलिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि शासक दल के निर्देश पर ही पुलिस ने शाहजहां को छिपाकर रखा है और उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है. शाहजहां को पुलिस गिरफ्तार करती है या फिर वह ईडी के शिकंजे में आता है, तो तृणमूल के आला नेताओं की करतूत लोगों के सामने आ जायेगी, इसलिए शासक दल शाहजहां को बचाने की आड़ में खुद और तृणमूल की आत्मसम्मान को बचाने की कोशिश में है.

10 मार्च को ब्रिगेड में ‘जनगर्जन सभा’ से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी तृणमूल कांग्रेस

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel