27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दक्षिण भारत जाने वाली 24 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

Train News : सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की 24 मेल व एक्सप्रसे ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Train News : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की 24 मेल व एक्सप्रसे ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा, सांतरागाछी, मालदा टाउन और धनबाद स्टेशन से रवाना होने वाली लगभग 24 लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ कई स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. निर्माण कार्य 16 जून से 22 जून तक चलेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अभी तक रद्द की गयी ट्रेनों में 07234 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल (16 जून), 07235 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल (18 जून), 08845 सांतरागाछी-एसएमवीटी बैंगलुरु स्पेशल (21जून), 08846 एसएमवीटी बैंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल (23 जून).

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण लिया गया फैसला

06065 तांब्रम-धनबाद स्पेशल (16 जून), 06066 धनबाद-तांब्रम स्पेशल (19 जून), 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल (18 जून), 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल (21 जून), 06061 तांब्रम-बरौनी स्पेशल (20 जून), 06062 बरौनी-तांब्रम स्पेशल (22 जून), 06089 तांब्रम-सांतरागाछी स्पेशल (19 जून), 06090 सांतरागाछी-तांब्रम स्पेशल (20 जून), 06095 तांब्रम-सांतरागाछी स्पेशल (20 जून), 06096 सांतरागाछी-तांब्रम स्पेशल (21 जून), 06079 चेन्नई एग्मोर-सांतरागाछी स्पेशल (18 जून), 06080 सांतरागाछी-चेन्नई एग्मोर स्पेशल (19 जून).

Mamata Banerjee : सागरिका घोष ने कहा, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का ममता बनर्जी ने किया सांकेतिक विरोध

कई ट्रेनें रद्द

06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर स्पेशल (21 जून), 06508 खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल (24 जून), 06565 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (19 जून), 06566 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल (22 जून), 06521 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी स्पेशल (18 जून), 06522 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल (22 जून), 06563 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल (16 जून), 06564 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल (19 जून) को रद्द रहेंगी.

अब गेम चेंजर के रूप में उभरेंगी ममता बनर्जी : शत्रुघ्न सिन्हा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel