22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथे चरण के मुकाबले इस बार कम हुआ मतदान

पांचवें चरण में चौथे के मुकाबले कम वोट पड़े हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 75.66 फीसदी वोट पड़े थे

कोलकाता. पांचवें चरण में चौथे के मुकाबले कम वोट पड़े हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 75.66 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, अब पांचवें चरण में शाम पांच बजे कर 73 प्रतिशत वोट ही पड़े. यानी पिछले चरण के चुनाव की तुलना में इस बार 2.66 फीसदी कम वोट पड़े हैं. चौथे चरण में कुल 80.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. पांचवें चरण का फाइनल मत प्रतिशत यानी शाम छह बजे तक के आंकड़े मंगलवार को जारी किये जायेंगे. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के आनुसार, वर्ष 2019 में हुए आम चुनाव के पांचवें चरण में कुल 79.96 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, 2021 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 81.18 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में बनगांव में 82.63 फीसदी, बैरकपुर में 76.92, हावड़ा 74.78, उलबेड़िया 81.16, श्रीरामपुर 78.48, हुगली 82.47 और आरामबाग में 82.57 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी थी.

इस बार आरामबाग में सबसे अधिक और बैरकपुर व हावड़ा में कम मतदान :

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पांचवें चरण में सबसे अधिक वोटिंग आरामबाग में दर्ज की गयी है. यहां शाम पांच बजे तक सर्वाधिक 76.90 वोटिंग हुई. वहीं, सबसे कम बैरकपुर व हावड़ा में वोट पड़े. इन दोनों सीटों पर 68.84 वोट पड़े हैं. वहीं, बनगांव में 75.73 फीसदी, उलबेड़िया 74.50, श्रीरामपुर 71.18 व हुगली में 74.17 फीसदी वोटिंग हुई है.

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत :

आरामबाग लोकसभा सीट : कुल 76.90% वोटिंग हुई. इस लोकसभा क्षेत्र के आरामबाग विधानसभा क्षेत्र में 76.68%,चंद्रकोण 80.70%, गोघाट 80.45%, हरिपाल 68.89% , खानाकुल 72.89% , पुरशुरा 78.60% और तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 80.73% वोटिंग.

बनगांव लोकसभा सीट : कुल 75.73 फीसदी वोटिंग हुई. बागदा विधानसभा क्षेत्र में 74.08%, बागनान दक्षिण 75.01%, बागनान उत्तर 73.54%, गायघाटा 74.10%, हरिनघाटा 78.73%, कल्याणी 76.23% और स्वरूपनगर 78.85%.

बैरकपुर लोकसभा सीट : 68.84% वोटिंग हुई. वहीं, आमडांगा में 73.37%, बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र में 63.10%, भाटपाड़ा 63.50%, बीजपुर 68.12%, जगतदल 65.62%, नैहाटी 76.65% व नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 70 फीसदी वोटिंग हुई.

हुगली लोकसभा सीट : कुल 74.17% वोटिंग. बालागढ़ 76.20%, चंदननगर 70.10%, चुंचुड़ा 72.88%, धनियाखाली 76.25%, पंडुआ 76.68%, सप्तग्राम 73.12% व सिंगूर 73.43%.

हावड़ा लोकसभा सीट : कुल वोटिंग 68.84%. बाली 67.23%, हावड़ा दक्षिण 65.85%, हावड़ा मध्य 69.75%, हावड़ा उत्तर 61.45%, पांचला 70.45%, सांकराइल 74.23%, शिवपुर 71.50%.

उलबेड़िया लोकसभा सीट : कुल वोटिग 74.50 %. आमता 72.02%, बागनान 80.49%, श्यामपुर- 80.21%, उदयनारायणपुर- 77.19%, उलबेड़िया दक्षिण 71.89%, उलबेड़िया पूर्व 72.56%, उलबेड़िया उत्तर- 66.73%.

श्रीरामपुर लोकसभा सीट : कुल 71.18 % वोटिंग. चांपदानी 71.20%, चंडीतला 73.47%, डोमजुर 76.50%, जगतबल्लभपुर 61.54%, जंगीपाड़ा 76.01%, श्रीरामपुर 69.20%, उत्तरपाड़ा 70.50%.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel