26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में कब कहा होगा वोट जानें बस एक क्लिक में

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल के 42 सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पश्चिम बंगाल में कब उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और आपके इलाके में कब होगा वोट.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की घोषण हो गई है. ऐसे में बंगाल के 42 सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पश्चिम बंगाल में कब उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और आपके इलाके का प्रत्याशाी कौन है जानें बस एक क्लिक में …

19 अप्रैलः जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरदुआर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 20 .03 2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:27-03-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 30-03-2024
  • स्कूटनी की तारीख : 28-03-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 19-04-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

26 अप्रैलः दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 28-03-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 04-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 08-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख :05-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 26-04-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

07 मईः मालदह उत्तर एवं दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख :12-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:19-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :22-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख : 20-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि :07-05-2024
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

13 मईः बहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, वर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 18-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 25-04-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 29-04-2024
  • स्कूटनी की तारीख :26-04-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 13 मई
  • वोटों की गिनती : 04-06-2024

20 मईः बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, श्रीरामपुर, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख :26-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:03-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :06-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :04-05-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 20 मई

25 मईः तमलुक, कांथी, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, विष्णुपुर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 29-04-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:06-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख : 09-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :07-05-2024
  • चुनाव मतदान की तिथि : 25 मई

1 जूनः कलकत्ता उत्तर एवं दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमण्ड हार्बर, जादवपुर

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख : 07-05-2024
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 14-05-2024
  • नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख :17-05-2024
  • स्कूटनी की तारीख :15-05-2024
  • नाव मतदान की तिथि : 1 जून

लोकसभा क्षेत्र : तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम

  • कूचबिहार (एससी)-जगदीश चंद्र बसुनिया
  • अलीपुरदुआर (एसटी)-प्रकाश चिक बराइक
  • जलपाईगुड़ी-निर्मल चंद्र राय
  • दार्जिलिंग-गोपाल लामा
  • रायगंज-कृष्ण कल्याणी
  • बालुरघाट-विप्लव मित्रा
  • मालदा उत्तर-प्रसून बनर्जी
  • मालदा दक्षिण-शहनवाज अली रेहान
  • जंगीपुर-खलीलुर रहमान
  • बरहमपुर-युसूफ पठान
  • मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
  • कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
  • रानाघाट (एससी)-मुकुट मणि अधिकारी
  • बनगांव-विश्वजीत दास
  • बैरकपुर-पार्थ भौमिक
  • दमदम-प्रोफेसर सौगत राय
  • बारासात-डॉ काकोली घोष दस्तीदार
  • बशीरहाट-हाजी नुरुल इस्लाम
  • जयनगर (एससी)-प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर (एससी)-बापी हाल्दार
  • डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
  • जादवपुर-सायनी घोष
  • कोलकाता दक्षिण-माला राय
  • कोलकाता उत्तर-सुदीप बंद्योपाध्याय
  • हावड़ा-प्रसून बनर्जी
  • उलबेड़िया-सजदा अहमद
  • श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
  • हुगली-रचना बनर्जी
  • आरामबाग (एससी)-मिताली बाग
  • तमलुक-देबांशु भट्टाचार्य
  • कांथी-उत्तम बारिक
  • घाटाल-दीपक अधिकारी (देव)
  • झाड़ग्राम (एसटी)-कालीपद सोरेन
  • मेदिनीपुर-जून मालिया
  • पुरुलिया-शांतिराम महतो
  • बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
  • विष्णुपुर (एससी)-सुजाता मंडल
  • बर्दवान पूर्व (एससी)-डॉ शर्मिला सरकार
  • बर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
  • आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
  • बोलपुर (एससी)-असित कुमार माल
  • बीरभूम- शताब्दी राय
Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel