24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12GB RAM, खूबसूरत डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ POCO F6 Deadpool Edition कैसा फोन है?

POCO F6 Deadpool Edition Launch Review: पोको शाओमी की सब-ब्रांड है. उसने अपने मिड रेंज फोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. POCO F6 Deadpool एडिशन में यह फोन डेडपूल और वुल्वरीन की कई एसेसरीज के साथ आता है. खरीद के लिए इस स्मार्टफोन की केवल 3 हजार यूनिट्स की मार्केट में उपलब्धता होगी.

POCO F6 Deadpool Edition Launch Review: शाओमी (Xiaomi) के सब-ब्रांड पोको (POCO) ने मार्वेल (Marvel) के साथ अपनी साझेदारी में एफ6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन (POCO F6 Deadpool Limited Edition) भारत में लॉन्च कर दिया है. इस मिड रेंज फोन का बैक पैनल डेडपूल और वूल्वरीन (Deadpool & Wolverine) का डिजाइन वाला है. खास यह है कि कंपनी इस डिवाइस को भारत के लिए एक्सक्लूसिव बता रही है.

POCO F6 के डेडपूल एडिशन में भी रेगुलर वेरिएंट की ही तरह स्पेसिफिकेशंस दिये गए हैं. इसमें फ्लैगशिप-ग्रेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रॉसेसर और AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन को मजबूती देने के लिए इसको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से कवर किया गया है. यह डिवाइस ड्यूल रियर कैमरे से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

POCO F6 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

डिस्प्ले : 6.67 इंच 1.5K 120Hz एमोलेड, 24,000 निट्स ब्राइटनेस
चिपसेट : Snapdragon 8s Gen 3
रैम / स्टोरेज : 12GB + 256GB
कैमरा : 50MP OIS Sony IMX882+8MP
बैटरी / चार्जिंग : 5,000mAh, 90W
लिमिटेड एडिशन प्राइस : 33,999 रुपये
रेगुलर वेरिएंट प्राइस : 31,999 रुपये

POCO F6 Deadpool Edition Launch Review: बहुत खास है डिजाइन

पोको एफ6 के मार्वेल स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किये गए डेडपूल लिमिटेड एडिशन में डार्क रेड कलर का बैक पैनल मिला है, और इसके किनारे काले रंग के हैं. पैनल में डेडपूल और वूल्वरिन डिजाइन भी दिया गया है और एलईडी फ्लैश रिंग डेडपूल की आंखों वाली फील देती है. इन सब चीजों को एक साथ रहकर कहें, तो यह फोन देखने में अच्छा लगता है. यह स्मार्टफोन एक कस्टमाइज्ड बॉक्स में आया है और इसमें डेडपूल लोगो वाले चार्जर के साथ डेडपूल मास्क के आकार का सिम इजेक्टर भी दिया गया है.

Poco F6 Deadpool Edition Specifications
12gb ram, खूबसूरत डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ poco f6 deadpool edition कैसा फोन है? 3

POCO F6 Deadpool Edition की कीमत और उपलब्धता

POCO F6 स्मार्टफोन के Deadpool Limited Edition की कीमत भारत में 33,999 रुपये रखी गई है. हैंडसेट का यह एडिशन 12GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है. यह डिवाइस 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये खरीदारी कर 4,000 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. इससे फोन की कीमत घटकर 29,999 रुपये रह जाएगी. POCO F6 Deadpool Edition की केवल 3000 यूनिट्स रिटेल सेल के लिए उपलब्ध रहेंगी.

Flipkart Sale: 797 रुपये देकर घर लाएं पोको का धांसू फोन, जानें क्या है खास डील

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में पोको के इस 5G फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत जान झूम उठेंगे आप

Technology Trending Video
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel