24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Freestyle: आपके बैग में समा जाएगा 100 इंच का फुल एचडी स्मार्ट स्क्रीन, बड़े काम का है पोर्टेबल प्रोजेक्टर

Samsung Freestyle एक अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर है, जिसमें स्‍मार्ट स्पीकर और एंबिएंट लाइटिंग की भी खूबियां मिलती हैं.

Samsung Freestyle Projector: सैमसंग ने ‘द फ्रीस्टाइल’ नाम की एक खास डिवाइस भारत में पेश की है. यह एक अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर है, जिसमें स्‍मार्ट स्पीकर और एंबिएंट लाइटिंग डिवाइस की भी खूबियां मिलती हैं. यह डिवाइस ऐसे लोगों के लिए बड़े काम की हो सकती है, जो घूमने का शौक रखते हैं. इसके साथ सफर के दौरान वीडियो और ऑडियो कंटेंट का मजा लिया जा सकता है. यह डिवाइस 100 इंच के स्‍क्रीन साइज में वीडियो प्रोजेक्‍ट कर सकती है.

100 इंच की स्‍क्रीन कभी भी और कहीं भी क्रिएट करें

सैमसंग फ्रीस्टाइल बाकी प्रोजेक्‍टर्स से थोड़ा अलग है. वजन में केवल 800 ग्राम की इस डिवाइस के जरिये आप दीवारों से लेकर छत तक पर वीडियो देख सकते हैं. यह 180 डिग्री में रोटेट होता है, जिससे यूजर को सटीक एंगल मिलता है. इसे इस्‍तेमाल करने के दौरान अलग से किसी स्‍क्रीन की जरूरत नहीं पड़ती है. इस अल्‍ट्रा पोर्टेबल डिवाइस की मदद से यूजर्स अपने पास 100 इंच की स्‍क्रीन कभी भी और कहीं भी क्रिएट कर सकते हैं.

Samsung लायी Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, AI फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन

BoAt Lunar Oasis Review: ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच, इमर्जेंसी SOS मोड समेत 7 दिनों की लंबी बैटरी; जानिए कितनी दमदार

Sony Ult Wear Review: कैसा है 17 हजार वाला सोनी का नया हेडफोन?

गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ करें सिंक

The Freestyle इंडस्ट्री का पहला ऐसा पोर्टेबल प्रोजेक्टर है, जो सर्टिफाइड OTT प्लैटफॉर्म के साथ लैस होकर आता है. इसे टाइप-सी पावर कनेक्शन के माध्यम से चार्ज किया जाता है. सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स इस प्रोजेक्टर को इसमें दिया गया एक बटन दबाकर गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ सिंक कर सकते हैं. इस बटन को दबाकर यूजर्स अपनी गैलेक्सी डिवाइस का इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल की तरह कर सकते हैं. यही नहीं, अगर वाई-फाई नेटवर्क न हो, तो मोबाइल हॉटस्पॉट से भी आप फ्रीस्टाइल को कनेक्‍ट कर सकते हैं.

सफेद रंग की दीवार तलाशने की जरूरत नहीं

सैमसंग फ्रीस्टाइल अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर ऑटो कीस्टोन, ऑटो लेवलिंग और ऑटो फोकस फीचर्स से पैक है. ऑटो कीस्टोन फीचर किसी भी समतल सतह पर स्‍क्रीन को अपने आप एडजस्ट कर लेता है. ऑटो फोकस फीचर से कुछ सेकेंड्स में 100 इंच साइज पर फोकस किया जा सकता है. ऑटो लेवलिंग फीचर यह सुनिश्चित करता है कि स्क्रीन किसी भी सतह पर लेवल में रहे. ‘द फ्रीस्टाइल’ की एक खूबी यह भी है कि यह आपकी दीवार के रंगों से तालमेल बैठा लेता है. ऐसे में इसे इस्‍तेमाल करने के लिए आपको सफेद रंग की दीवार तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बोलकर तलाश करें कंटेंट

Samsung Freestyle में एक पावरफुल बिल्ट-इन स्पीकर के साथ ओम्नी-डायरेक्शनल 360-डिग्री साउंड मिलता है. इससे यूजर्स को सिनेमैटिक क्‍वॉलिटी वाला साउंड एक्‍सपीरिएंस होता है. इस डिवाइस में फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स बोलकर कंटेंट की तलाश कर सकते हैं. जब स्क्रीन ऑफ हो, तब यूजर्स इस डिवाइस का इस्तेमाल म्‍यूजिक सुनने के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ, अमेजन एलेक्‍सा या गूगल असिस्‍टेंट की तरह यह मौसम का हाल भी बताने में सक्षम है.

2 साल की वॉरंटी

The Freestyle को सैमसंग के ऑफ‍िशियल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और अमेजन से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 84,990 रुपये है. कंपनी अपने कस्‍टमर्स को 5 हजार रुपये का इंस्‍टेंट कैशबैक भी दे रही है. लिमिटेड पीरियड डील के तहत इसकी खरीद पर 5,900 रुपये का द फ्रीस्टाइल कैरी केस फ्री मिलेगा. द फ्रीस्टाइल पर कंपनी 2 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel