23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में 105 परियोजनाएं लेट लतीफी का शिकार, परियोजना प्रबंधकों को लगी फटकार

अलीगढ़ में सरकारी परियोजनाएं लेट लतीफी का शिकार हो रही है. एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की जब जिलाधिकारी ने समीक्षा की तो इसमें नगर निगम की 24, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22, लोक निर्माण विभाग की 16, सिंचाई विभाग की आठ और यूपी प्रोजेक्ट पावर कॉरपोरेशन की 6 परियोजना का काम लेट मिला.

अलीगढ़ : सरकारी परियोजनाएं लेट लतीफी का शिकार हो रही है. एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की जब जिलाधिकारी ने समीक्षा की, तो इसमें नगर निगम की 24, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22, लोक निर्माण विभाग की 16, सिंचाई विभाग की आठ और यूपी प्रोजेक्ट पावर कॉरपोरेशन की 6 परियोजनाएं विलंबित मिली . जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और परियोजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर, विस्तृत कार्य योजना तैयार कर, व्यक्तिगत रुचि के साथ परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना सही समय पर पूर्ण नहीं होने पर लागत बढ़ने के साथ सरकार की छवि खराब होती है.

सरकार की छवि पर असर होता है

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधावार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली अपूर्ण परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए बैठक की गयी. इस दौरान डीएम ने 21 कार्यदायी संस्थाओं, विभागों में विलम्बित चल रहे 105 परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियंता इस प्रकार से कार्य कराएं कि निर्माण कार्य अनवरत जारी रहें. परियोजनाओं में देरी होने से उसका लाभ जनता को जहां समय से प्राप्त नहीं हो पाता है, वहीं परियोजना की लागत बढ़ने के साथ ही सरकार की छवि भी प्रभावित होती है.

105 परियोजनाएं चल रही है विलम्बित

जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विलम्बित चल रही एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिले में 105 परियोजनाओं का विलम्बित रहना जिले के लिए अच्छी बात नहीं है, इससे जिले की ग्रेडिंग भी प्रभावित होती है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्वाधिक नगर निगम की 24, आरईडी की 22, लोनिवि की 16, सिंचाई की 08 एवं यूपी प्रोजेक्ट पावर कारपोरेशन की 06 परियोजनाएं विलम्बित चल रही हैं.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में बारिश से सर्दी में इजाफा, ठंडी हवाओं ने कराया शीतलहर का एहसास, प्रदूषण में नहीं हुआ सुधार
परियोजना प्रबंधकों एवं अधिशासी अभियंताओं को जमकर लगाई फटकार

डीएम ने सभी परियोजना प्रबंधकों एवं अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर, विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर व्यक्तिगत रूचि के साथ परियोजनाओं को पूर्ण कराएं। आवंटित धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया है तो उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भेजें, ताकि आगामी किश्त प्राप्त होने में कोई व्यवधान न हो. समीक्षा बैठक में कुछ परियोजनाएं पूर्ण होने की जानकारी दी गयी, परन्तु पोर्टल पर अपूर्ण दिख रही हैं, ऐसे में जिले की ग्रेडिंग पर प्रतिकूल असर पड़ना स्वाभाविक है. डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पोर्टल को कार्यो को समय से परिलक्षित कराने के निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान डीएम ने कई परियोजनाओं के विलम्बित कारणों की समीक्षा करते हुए परियोजना प्रबंधकों एवं अधिशासी अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कार्यों में देरी के चलते अनुबंध के आधार पर कटौतियां करने में संकोच न किया जाएं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel