23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : गणतंत्र दिवस पर बंगाल के 22 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल

हावड़ा डिवीजन के आरपीएफ पोस्ट मगरा में, जबकि हेड कांस्टेबल आलमगीर हुसैन, एनालिटिक एंड डेटा विंग, सियालदह डिविजन में तैनात हैं. आरपीएफ के दोनों हेड कांस्टेबल को नामों की घोषणा के बाद हावड़ा और सियालदह मंडल के आरपीएफ कर्मियों में खुशी का माहौल है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता :  इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल के 22 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल (President Police Medal) पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इनमें राज्य के दो पुलिस अधिकारियों, अजय मुकुंद रानाडे (एडीजी, प्रशासन) और एडीजी इंटेलिजेंस मनोज कुमार वर्मा को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य के 20 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक दिया जायेगा, जिनमें एक महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इनमें विशेष रूप से सीआइडी के आइजीपी राजेश कुमार यादव, कोस्टल सिक्योरिटी आइजीपी मितेश जैन, बिधाननगर पुलिस के आयुक्त गौरव शर्मा व सहायक उप निरीक्षक इंदिरा हाल्दार शामिल हैं. इसके साथ ही कई सिपाही, सर्जेंट व सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के नाम भी मेडल देने के लिए चुने गये हैं.

राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गये आरपीएफ दो हेड कांस्टेबल

ड्यूटी के दौरान अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल के दो हेड कांस्टेबल को राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दोनों के नामों को घोषणा हुई. उनके नाम मनोज लोहार और आलमगीर हुसैन हैं. हेड कांस्टेबल मनोज लोहार वर्तमान में हावड़ा डिवीजन के आरपीएफ पोस्ट मगरा में, जबकि हेड कांस्टेबल आलमगीर हुसैन, एनालिटिक एंड डेटा विंग, सियालदह डिविजन में तैनात हैं. आरपीएफ के दोनों हेड कांस्टेबल को नामों की घोषणा के बाद हावड़ा और सियालदह मंडल के आरपीएफ कर्मियों में खुशी का माहौल है.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी…
पुलिस की कार्रवाई में शहर से 952 शरारती तत्व गिरफ्तार

26 जनवरी के पहले महानगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की कार्रवाई में कुल 952 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 940 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्र से एवं 12 लोगों को लाल बाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट से पकड़ा गया है. जबकि ट्रैफिक पुलिस ने भी अभियान चलाते हुए विभिन्न इलाकों में 535 लोगों को विभिन्न ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की है. विभिन्न इलाकों से 243.68 लीटर अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस की तरफ से कुल 720 होटल और बार में तलाशी ली है. इधर, 328 होटल और रेस्तरा में तलाशी अभियान चलाया है.

Also Read: TMC नेता शेख शाहजहां के आवास पर दूसरी बार ईडी की छापेमारी, ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई टीम

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel