22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के 4 ट्रैकर हिमाचल के कुल्लू में लापता ,दो दिन से नहीं मिला कोई सुराग

हिमाचल प्रदेश में पश्चिम बंगाल से आये चार ट्रैकर लापात हो गए हैं. ये चार ट्रेकर पिछले दो दिनों से लापता हैं. बचाव दल ट्रेकर्स की तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों की ओर से लगातार इस घटना पर माॅिनटिरंग की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आये चार ट्रैकर लापात हो गए हैं. ये चार ट्रेकर पिछले दो दिनों से लापता हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कुल्लू जिले में माउंट अली रत्नी टिब्बा (5,458 मीटर) के लिए एक अभियान पर पश्चिम बंगाल के चार ट्रैकर 7 सितंबर से लापता हैं.

बचाव दल ट्रैकर्स की तलाश में जुटी

लापता ट्रैकर्स (missing trackers) की तलाश के लिए एक बचाव दल भेजा गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि एक रसोइया, और अभियान के दो सदस्य मलाणा के पास वाकेम लौट आए थे और अधिकारियों को चार लापता लोगों के बारे में सूचित किया था.

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान लगातार कर रही माॅनिटिरंग

बताया गया कि “स्थानीय प्रशासन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान ने लापता ट्रेकर्स की तलाश के लिए एक बचाव दल भेजा है. लापता ट्रेकर्स में 43 वर्षीय अभिजीत बानिक, चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) शामिल हैं. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के मुताबिक रेस्क्यू (rescue) दल को सर्च ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ रवाना कर दिया गया है.

Also Read: दुर्गापुर में दहेज की खातिर गृहवधू की हत्या, ससुर व पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किन्नौर में एक ट्रेकर की मौत

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के ही किन्नौर जिले में एक ट्रेकर की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जबकि तीन पोर्टर लापता हो गए थे. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक सुदेश मोख्ता (Director Sudesh Mokhta) ने जानकारी देते हुए बताया था कि चितकुल के कमलो दर्रे से तीन ट्रेकर्स और छह पोर्टर लापता हो गए थे.

माॅनिटरिंग जारी

सुदेश मोख्ता ने बताया कि उनमें से एक ट्रेकर और तीन कुली किन्नौर पहुंचे, जबकि दो ट्रेकर और तीन पोर्टर वापस नहीं लौट सके. अधिकारी ने बताया था कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेकर की मौत हो गई और दूसरा किन्नौर नहीं पहुंच सका.

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel