22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

69th Filmfare Awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस OTT पर देख सकते हैं आप

शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मूवी ने 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में फिल्म ने दो कैटेगरी, बेस्ट वीएफएक्स और बेस्ट एक्शन में पुरस्कार जीतकर अपनी जीत दर्ज की है.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 11

जवान‘ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी. एटली और शाहरुख खान के सहयोग ने बॉक्स ऑफिस पर फॉल ऑन धमाल मचाया.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 12

1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली जवान ने थियेटर्स ने जमकर कमाई की. मूवी ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. ऐसे में अगर आपने अबतक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो अब आपके पास फ्री में देखने का काफी अच्छा ऑफर है.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 13

69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में शाहरुख खान की ‘जवान’ के लिए अवॉर्ड्स की बारिश हो रही है. फिल्म ने दो कैटेगरी, बेस्ट वीएफएक्स और बेस्ट एक्शन में पुरस्कार जीतकर अपनी जीत दर्ज की है.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 14

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने जवान के लिए बेस्ट वीएफएक्स का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. दूसरी ओर, ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फकडी और सुनील रोड्रिग्स ने सर्वश्रेष्ठ एक्शन का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

Also Read: Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉय
Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 15

जवान को जनता से भी जबरदस्त प्यार मिला, इसने IMDb की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों 2023 की लिस्ट में टॉप पॉजिशन प्राप्त किया. ये दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 16

‘जवान’ निर्देशक एटली का सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ पहला सहयोग है. फिल्म में कई हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस हैं. कलाकारों में दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर शामिल हैं.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 17

एटली ने शाहरुख खान संग काम करते हुए कहा था, ”एक फिल्म निर्माता से पहले, मैं शाहरुख खान का फैंन हूं. उनके साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव है.”

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 18

फिल्म की सफलता के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए, शाहरुख ने कहा, “यह एक उत्सव है. हमें शायद ही कभी किसी फिल्म को सालों तक जीने का मौका मिलता है. जवान का निर्माण कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से चल रहा है.

Undefined
69th filmfare awards: शाहरुख खान की जवान ने इन कैटेगरी में जीता अवॉर्ड, जानें किस ott पर देख सकते हैं आप 19

इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर साउथ के लोग जो मुंबई आकर बस गए और पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है.

Also Read: Pathaan-Jawan के बाद दीपिका पादुकोण की झोली में आए कई बड़े प्रोजेक्ट्स, 2024 में इन फिल्मों से मचाएंगी तहलका
Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel