27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जुआ खेलते स्कूल मैनेजर सहित आठ गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जुआ खेलते आठ लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में कई शहर के नामचीन व्यक्ति भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस मामले में एक स्कूल मैनजर को भी गिरफ्तार किया गया है. जुआ खेलते एक आठ लोगों की गिरफ्तारी की चर्चा पूरे शहर में है.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में पुलिस ने जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जुआ खेलने वाले आठ लोग शहर के नामचीन लोगों में शुमार हैं. जिन्हें पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है उनमें ललन जायसवाल, निर्भय केजरीवाल, खगेश तांती, कैलाश बोदरा, रवींद्र नाथ दत्ता, संजीत राम, रामकुमार सिंह और मो मुंतजिर अंसारी शामिल हैं. इसमें एक स्कूल के मैनेजर भी हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

बता दें कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी में नामचीन लोगों का जमावड़ा जुआ खेलने में लगा रहता है. इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम द्वारा सूचना के आलोक में रिटायर्ड कॉलोनी के उस घर पर छापामारा जहां पर जुए का खेल चल रहा था. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते आठ लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके अलावे पुलिस ने मौके से एक लाख 15 हजार 750 रुपये जुए की रकम, दो ताश के बंडल और दो चटाई बरामद की है. जानकारी मिली है इसमें से एक जुआ खेलनेवाला चक्रधरपुर के नामचीन स्कूल का मैनेजर भी है. साथ ही कई व्यवसायी भी हैं. इन सबकी गिरफ्तारी से साफ है कि चक्रधरपुर में जुआ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. इधर, पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने वालों को बक्शा नहीं जायेगा. जहा भी सूचना मिलेगी वहां छापामारी कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ में फिर चली गोली, जमीन विवाद में एक युवक की मौत, चार घायल

जुआ खेलते आठ लोग धराये

बड़े पैमाने पर हो रहे जुआ की लगातार सूचना मिलने पर पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी की गई. इस दौरान शहर के आठ नामचीन जुआ खेलते धराए. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि रिटायर्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में जुआ चल रहा है. इसके बाद डीएसपी कपिल के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यहां शहर के जाने-माने लोग जुआ खेलते पकड़े गए. इधर शहर के नामचीन लोगों की गिरफ्तारी होने पर चर्चा का बाजार गर्म है.

चाईबासा में युवक पर छेड़खानी का मामला दर्ज

वहीं, चाईबासा के मेरी टोला निवासी महिला ने सदर थाना में राकेश नामक युवक पर भगिनी के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि 10 अगस्त की रात में उसकी भगिनी घर के बरामदे में सो रही थी. रात करीब डेढ़ बजे उसके नाना का नींद खुला, तो एक युवक को घर का गेट खोलकर भागते देखा. भगिनी से पूछताछ करने पर बताया कि रात में राकेश आकर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था.

Also Read: PHOTOS: बहरागोड़ा में मरीज को ठेला से अस्पताल पहुंचा रहे परिजन, कई जिलों में काम पर लौटे एंबुलेंस कर्मी

अंधविश्वास व नशापान से रहें दूर : प्रमुख

इधर, सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के होरलोर गांव में मानसी प्रोजेक्ट की ओर से सास, बहू व पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. गांव के चबूतरा पर ग्राम मुंडा विजय सिंह बानरा की अध्यक्षता आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से बाल विवाह रोकने, सही समय पर विवाह करने, समय पर टीकाकरण करने, बच्चों में अंतराल, बंध्याकरण और कुपोषण संबंधित जानकारी दी गयी. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने ग्रामीणों से कहा कि अंधविश्वास और नशापान से दूर रहें. बीमारी होने पर डॉक्टर से परामर्श लें. इस मौके पर मंटू महतो, बहादुर जोंको, रसमती बानरा, कांडे बानरा, देवंती जामुदा, नीतिमा बानरा, गुलांची बानरा, सुमन बानरा, झिंगी बानरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

हजारीबाग के दारू में तीन किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

इधर, हजारीाबाग जिला अंतर्गत दारू थाना क्षेत्र के झुमरा से एक व्यक्ति को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गांजा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति अरुण कुमार (35 वर्ष ) पिता वजीर प्रसाद बारकखुर्द इचाक निवासी के विरुद्ध दारू थाना में कांड संख्या 62/23 में मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में बताया गया कि हजारीबाग जिले के एसपी चौथे मनोज रतन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ब्यक्ति लाल रंग की पैशन प्रो बाइक से गाजा लेकर हजारीबाग से दारू की तरफ जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ अनुज उरांव के नेतृत्व दारू थाना प्रभारी अमित कुमार के साथ एक छापामार दल ने सफलता पायी.

Also Read: भोजन की तलाश में हर साल बंगाल से झारखंड आते 125 हाथी, इसके उत्पात से परेशान हैं लोग

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel