23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के कटकमसांडी में पांच किलो अफीम के साथ 9 गिरफ्तार, 5.80 लाख नकद बरामद

झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5.80 लाख रुपये नकद और कई मोबाइल फोन बरामद किये हैं. दो बाइक और एक कार भी जब्त की है.

कटकमसांडी (हजारीबाग), उमाकांत शर्मा : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पुलिस ने शनिवार को पांच किलो अफीम के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच लाख 80 हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल एक कार और चार स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में बना छापेमारी दल

इस बाबत डीएसपी (मुख्यालय) राजीव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में कटकमसांडी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी और जवानों को शामिल किया गया. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा की ओर से मोटरसाइकिल एवं कार से अफीम तस्कर काफी मात्रा में अफीम हजारीबाग की ओर ले जा रहे हैं.

Undefined
हजारीबाग के कटकमसांडी में पांच किलो अफीम के साथ 9 गिरफ्तार, 5. 80 लाख नकद बरामद 3

चतरा-हजारीबाग सड़क पर वाहनों की सघन चेकिंग

इस सूचना के आधार पर कटकमसांडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटकमसांडी हाई स्कूल के पास बैरियर लगाकर चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान चतरा की ओर से दो मोटरसाइकिल एवं उसके पीछे चार पहिया वाहन आते दिखे. वाहन जब चेकिंग स्थल के करीब पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे.

Also Read: Crime News: झारखंड से पंजाब व दिल्ली में हो रही अफीम की तस्करी, CRPF जवान समेत 4 अरेस्ट, 2 किलो अफीम जब्त

छापेमारी दल ने दो मोटरसाइकिल और कार को पकड़ा

छापेमारी दल ने दोनों मोटरसाइकिल एवं कार का पीछा किया और सभी को धर दबोचा. दोनों मोटरसाइकिल एवं कार में सवार लोगों से बारी-बारी पूछताछ की गयी. इन लोगों ने अपना नाम राजू दांगी, प्रद्युम्न कुमार, आकाश कुमार (तीनों दारियातु चतरा), अमित कुमार, (बड़कागांव ), आशीष कुमार (चौपारण), यूनुस अंसारी, असगर अंसारी, राम रोहित कुमार (तीनों नगड़ी, रांची) और सोहन प्रसाद बताया.

कार व बाइकों की तलाशी में मिले 5 किलो अफीम

दोनों मोटरसाइकिल एवं कार की पुलिस टीम ने सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को एक हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच10 यु 0507) के एयर फिल्टर बॉक्स में दो किलो अफीम मिला. वहीं, नीले रंग की एक ग्लैमर बाइक (जेएच 02 बीबी 3269) से दो किलो अफीम पुलिस ने बरामद की. वहीं, कार की डिक्की से एक किलो अफीम एवं पांच लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद हुए.

राजू दांगी ने स्वीकार किया अपना अपराध

पुलिस ने इन लोगों से जब कड़ाई से पुछताछ की, तो राजू कुमार दांगी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि हमलोग अवैध रूप से अफीम का व्यापार करते हैं. इससे हमारी अच्छी कमाई हो जाती है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कटकमसांडी थाना में कांड संख्या 356/23 दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Also Read: झारखंड: तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही पुलिस

इस बाबत डीएसपी (मुख्यालय) राजीव कुमार और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस तस्करों के सरगना तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर काम कर रही है. ये लोग ड्रग पेडलर हैं, इनका सरगना कोई और है. पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

पकड़े गये लोगों की पहचान

  • राजू दांगी पिता रोहित दांगी (दारियातु चतरा)

  • प्रद्युम्न कुमार पिता सुरेश दांगी (दारियातु चतरा)

  • आकाश कुमार पिता बलदेव दांगी (दारियातु चतरा)

  • अमित कुमार पिता सुपेंद्र कुमार (हाहे बड़कागांव)

  • आशीष कुमार पिता धीरेंद्र प्रसाद (वृंदावन चौपारण)

  • यूनुस अंसारी पिता इस्माइल अंसारी (नगड़ी, रांची)

  • असगर अंसारी पिता रियाजउद्दीन अंसारी (नगड़ी, रांची)

  • राम रोहित कुमार पिता राजेंद्र कुमार (नगड़ी, रांची)

  • सोहन प्रसाद पिता का कार्तिक महतो (शिवाडीह, बड़कागांव, हजारीबाग)

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel