27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal News : ईडी ने अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को किया तलब

पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर आधी रात को ईडी कार्यालय पहुंच गईं, लेकिन कार्यालय में कोई नहीं था. इस कारण वह वापस लौट गईं.

West Bengal News: कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सासंद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की साली मेनका गंभीर ईडी का साल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में आधी रात को वकील के साथ पहुंची . मेनका के वकील ने दावा किया कि उन्हें रात साढ़े बारह बजे तलब किया गया था. इसी के मद्देनजर अभिषेक बनर्जी की साली वकील के साथ निर्धारित समय से कुछ देर पहले ही ईडी कार्यालय पहुंच गईं. हाथ में नोटिस लिए कुछ देर इंतजार करने के बाद वे बिना किसी को देखे लौट गईं.

आज दोपहर 12 बजे फिर किया तलब

उधर,ईडी ने आज दोपहर 12 बजे फिर मेनका गंभीर को तलब किया है.ईडी (ED) ने इस बाबत नोटिस भेजा है.ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मेनका लगभग 12 बजे ईडी कार्यलय पहुंचेगी जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.

बैंकाक जाने से मेनका गंभीर को दिया गया था रोक

बता दें कि अभिषेक बनर्जी की साली को कथित तौर पर पिछले शनिवार रात करीब आठ बजे कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया था. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, मेनका को रोक दिया गया था, जब उन्होंने टिकट काउंटर पर अपना पासपोर्ट जमा किया और बोर्डिंग पास लेने गई थी.

करीब ढाई घंटे तक इमिग्रेशन डिपार्टमेंट में बिठा कर रखा गया

करीब ढाई घंटे तक उन्हें एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक कमरे में बैठाकर रखा गया था. इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें बताया कि ईडी ने उनके खिलाफ एक विशेष मामले में लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी किया है. इसलिए वह विमान विदेश नहीं जा सकती हैं. इसके बाद उन्हें समन नोटिस जारी किया गया था.

अभिषेक बनर्जी से भी इससे पहले ईडी ने की थी पूछताछ

कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी से ईडी कार्यालय में कोयला मामले में पूछताछ की गई थी. मेनका गंभीर इस मामले में जांच एजेंसी की निगरानी में हैं. ईडी के तथ्यों की मानें तो मेनका गंभीर के जरिये भी कई मामले सामने आ सकते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel