24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित, फैंस को दी जानकारी, जानें अब कब होगी KBC की शूटिंग

Amitabh Bachchan Corona Positive: अमिताभ बच्चन ट्वीट कर लिखा, कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं. बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बच्चन ने देर रात ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया. बता दें कि बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग में वयस्त हैं. इससे पहले बच्चन साल 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे.


अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट में लिखा, कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के बीच बच्चन कोरोना सं संक्रमित हुए हैं. बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं.

रुक जाएगी कोबीसी की शूटिंग

बिग बी के कोरोना संक्रमित होने की खबर कल देर रात ही आया है इसलिए अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि उनका शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग उनके कोरोना संक्रमित होने की वजह से कुछ दिनों के लिए रोकी जा सकती है. बता दें कि बच्चन इन दिनों कोबीसी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं.

Also Read: अमिताभ बच्चन के ट्वीट से उलझन में फैंस, बोले- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…
फैंस ने स्वस्थ्य होने की मांगी दुआ

बच्चन के ट्वीट नंबर 4388 आने के बाद उनके फैंस को उनके फैंस को इस बात की जानकारी मिली. लोगों ने बिग बी की फोटो को शेयर करते हुए भगवान से उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी उनके जल्द स्वास्थ्य होने की दुआ की है.

Also Read: KBC14: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा उसकी शादी से जुड़ा सवाल, जवाब सुनकर बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel