23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तापसी पर फिर भड़कीं कंगना, कहा- अपनी जिंदगी में उन्होंने एक भी सोलो हिट नहीं दी

Kangana Ranaut on Tapsee pannu: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड अभिनेत्रियां (B grade actresses) कहा था. जिसके बाद तापसी ने ने भी कंगना को अपने ट्वीट्स के सहारे जवाब दिया था. अब एक बार फिर कंगना रनौत की टीम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए तापसी पन्नू पर हमला किया.

Kangana Ranaut on Tapsee pannu: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड अभिनेत्रियां (B grade actresses) कहा था. जिसके बाद तापसी ने भी कंगना को अपने ट्वीट्स के सहारे जवाब दिया था. अब एक बार फिर कंगना रनौत की टीम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए तापसी पन्नू पर हमला किया.

कंगना रनौत की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कंगना ने अपने इंटरव्यू में ही ये भविष्यवाणी कर ली थी कि गिद्ध उनके खून के पीछे लग जाएंगे. लालची लिबरल्स जिनके ऊपर प्राइस टैग लगा होता है. ये संघर्ष करने वाले बी ग्रेड फेल एक्टर्स एक अकेली एक्ट्रेस के खिलाफ हैं जो माफिया के खिलाफ आवाज उठा रही है.

एक और ट्वीट में लिखा, मिशन एम और बदला एक्टर्स द्वारा डोमिनेट की गई फिल्में थीं. तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है. कनिका ढिल्लन और लेफ्ट का पूरा इकोसिस्टम सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को कवर अप करने की कोशिश कर रहा है. वो सुशांत जिसने नेपोटिज्म और बुलिंग को लेकर शिकायत की. आप सबको शर्म आनी चाहिए. किसी ने भी उसे नहीं बचाया लेकिन अब उसके हत्यारों को बचाने की कोशिश हो रही है.

वहीं, इससे पहले तापसी ने कंगना का नाम लिए बिना एक ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने सुना क्लास 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है. हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?’

Also Read: कंगना रनौत के बयान पर भड़कीं तापसी पन्‍नू, बोलीं- मैं अपने फायदे के लिए किसी की मौत का…

तापसी ने ये भी कहा था कि, ‘मैं व्यक्तिगत बदला लेने के लिए किसी की मौत का फायदा उठाने से इनकार करती हूं और इस उद्योग के बारे में कुछ भी नहीं कर सकती जिसने मुझे रोटी और पहचान दी. एक कलाकार के रूप में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलती हूं जो दूसरों को सशक्त बनाने में मदद कर सकता है. मैंने तब भी अपनी बात रखी थी जब मुझे गलत तरीके से पति पत्‍नी और वो से हटा दिया गया था. फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया. ऐसा नहीं है कि मैं समस्याओं से बाहर निकलने से डरती हूं और जब आप इसे सही इरादों के साथ करते हैं तो लोग आपको समझते हैं.’

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel